[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrअपराधउत्तर प्रदेश

कस्बे की पुलिस ने एक तरफा खेला खेल :महिला समेत 12 के खिलाफ गम्भीर धारा मे एफआईआर दर्ज

कस्बा औरंगाबाद मे बलवा प्रकरण को लेकर कस्बे की पुलिस पर एक तरफा खेल खेलने का लगा आरोप, महिला समेत 12 के खिलाफ गम्भीर धारा मे एफआईआर दर्ज, जनता मे आक्रोश

औरंगाबाद – नगर में शुक्रवार को मेवातियों-कुरैशियों के बीच हुए बवाल में पुलिस ने खेल कर दिया है।एक पक्ष की तहरीर पर चार के खिलाफ एनसीआर ओर दूसरे पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने बलवे जैसी संगीन धाराओं में महिला समेत आठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।पुलिस ने दोनो ओर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।पुलिस की एकतरफा  कार्यशैली से एक पक्ष में भारी रोष व्याप्त है।

औरंगाबाद में भावसी रोड पर बलवे के बाद पसरा सन्नाटा
औरंगाबाद में भावसी रोड पर बलवे के बाद पसरा सन्नाटा

इंस्पेक्टर औरंगाबाद ध्रुव भूषण दुबे ने बताया मोहल्ला मेवातियांन निवासी फईमुददीन पुत्र नदीम मेवाती की तहरीर पर उस्मान पुत्र शराफत,आरिफ,कामिल,जमील पुत्र खलील निवासी मोहल्ला छेपीवाड़ा के खिलाफ धारा 323,504 के तहत एनसीआर दर्ज की है।जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि इन सभी नामजद आरोपियों ने पथराव और हवाई फायरिंग की है।वही दूसरे पक्ष पूर्व सभासद नोशाद कुरैशी पुत्र अख्तर की तहरीर के आधार पर अंसार,मोहसिन पुत्रगण नसरूददीन,बोलर, आमिर,आफाक पुत्रगण अब्बाब मेवाती,लोजा,सलमान पुत्र इस्लाम व रानी पुत्री अब्बास के खिलाफ धारा 147,452,323,506,307,336,427 ओर सेवन क्रिमिनल ला एक्ट के तहत बलवे की संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

ध्रुव भूषण दुबे इंस्पेक्टर औरंगाबाद ने कहा कि दोनो पक्षो की तहरीर पर एक दूसरे के खिलाफ महिला समेत 12 लोगो पर एफआईआर दर्ज की गई है।एक पक्ष से आमिर पुत्र अब्बास व दूसरे पक्ष से आरिफ ओर जमील को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।किसी भी सूरत में बलवाइयों को बख्शा नही जायेगा

कार्टून बनाकर चर्चाओं में आया था आरोपी

नगर के मोहल्ला मेवातियांन में मारपीट के जिस आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करने के लिये उसके घर गयी थी और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया था बाद में महिलाओं ने  पुलिसकर्मियों से हाथापाई कर छुड़ाया था।वह आरोपी करीब तीन वर्ष पहले एक कार्टून बनाकर काफी चर्चाओं में रहा था।लेकिन बाद में मामला रफादफा हो गया था।बताया जाता है कि उक्त युवक सऊदी में नोकरी करता है।हाल ही में वह यहां आया था।

देर रात घटनास्थल पर पहुँची सीओ

मामले में देर रात चेयरमैन अख्तर मेवाती सीओ सिटी दीक्षा सिंह से बुलंदशहर मिले और थाना पुलिस की एकतरफा कार्रवाई का विरोध किया।सीओ ने उन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया।रात 11 बजे सीओ सिटी मोहल्ला रंगरेजान में पहुँची।वहां लोगो से फायरिंग प्रकरण की बाबत पूछताछ की।

यह था मामला

ईद पर्व पर मेवातियों और कुरैशियों में बच्चो के बीच मामूली विवाद हो गया था।जिसका समझौता नही हुआ।बृहस्पतिवार रात नदीम मेवाती की दूसरे पक्ष ने पिटाई कर डाली।जिसमे पथराव- हवाई फायरिंग हुई।शुक्रवार सुबह पूर्व सभासद नोशाद कुरैशी के पुत्र जैद ओर उष्मान कुरैशी की दूसरे पक्ष ने  बेरहमी से पिटाई कर डाली थी।बाद में इसी पक्ष ने कसाईबाड़ा में दुकानों के सतर में लाठी डंडे बजाये।फिर बसपा नेता अब्दुल्ला कुरैशी के मकान के आगे खड़ी स्कूटी और बाइक छतिग्रस्त कर डाली।मेवातियांन में आरोपी को पकड़ने गए दो पुलिसकर्मियों से महिलाओं ने हाथापाई करके आरोपी को छुड़ा लिया था।हालांकि बाद में पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

रिपोटर गौरव सिंघल(औरंगाबाद)

Show More

Related Articles

Close