[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेशगौतमबुध नगर

गौतम बुद्ध नगर के 10 शिक्षक बने कोरोना फाईटर

बेसिक शिक्षा विभाग जनपद गौतम बुद्ध नगर के 10 शिक्षकों को कोरोना वायरस की संकट की इस घड़ी में देश सेवा का मौका मिला है।सुबह से शाम तक शिक्षकों की यह टीम जिला प्रशासन द्वारा सेक्टर 59 नोएडा में बनाये गए कंट्रोल रूम में कोरोना के संक्रमण में आये हुए विदेशी यात्री,संक्रमित मरीज,संक्रमित मरीजों के सम्पर्क में आये लोगों से अपने व्यक्तिगत फ़ोन से बात करके जनपद में संक्रमित लोगों की संख्या का सही विवरण बनाने में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अपना अमूल्य योगदान दिनाँक 03 अप्रैल से लगातार प्रदान कर रहे हैं।कंट्रोल रूम का नम्बर 1800 419 2211 हैं।कोविड 19 के दौरान शहर के लोगों को पुलिस प्रशासन, मेडिकल, खानपान सहित विभिन्न सुविधाएं हेतू इस नम्बर पर सहायता प्राप्त की जा सकती है।उक्त जानकारी को शिक्षकों द्वारा जनता को जागरूक करने के लिए किया जा रहा है।कंट्रोल रूम में विभिन्न विभागों के लोग बैठते हैं जो आपसी तालमेल से कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।शिक्षकों की यह टीम स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त कराई जा रही सूची के लोगों से फ़ोन करके उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी विवरण, उम्र, विदेश से आने की तिथि, टेस्ट कराने के बारे में जानकारी एकत्रित करके उनकी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर स्वास्थ्य विभाग को देते है।शिक्षकों का कहना है उन्हें खुशी है कि संकट की इस घड़ी में उन्हें देश सेवा का अवसर प्राप्त हुआ।तथा उन्होंने सभी लोगों से प्रशासन का सहयोग करते हुए लोकडाउन का नियमानुसार पालन करते हुए घर पर रहने की अपील की। शिक्षा विभाग की इस टीम में जिला समन्वयक अरविंद पाठक,रणवीर सिंह, एसआरजी अशोक कुमार,दादरी ब्लॉक के एआरपी उमेश राठी,देवाशीष श्रीवास्तव,शौकत अली, प्रमोद कुमार शर्मा, दनकौर ब्लॉक के एआरपी मनीष तिवारी, प्रमोद कुमार शर्मा, जेवर ब्लॉक के एआरपी महेश कुमार शामिल हैं।

Show More

Related Articles

Close