[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ भव्य समापन

औरंगाबाद:- अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में शुक्रवार को चौरीचौरा घटना का भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में महत्व और प्रभावविषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का भव्य समापन किया गया.इस सेमिनार का प्रायोजन भारतीय अनुसंधान परिषद शिक्षा मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा किया गया .

कार्यक्रम के प्रथम चरण में प्राचार्य डा० राजेन्द्र कुमार ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया. तत्पश्चात आर्य महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय वाराणसी के सहायक प्रोफेसर डा० नरेश कुमार तथा डा० अनीता सिंह एवं बी आर ए विश्व विद्यालय बिहार के डा० निजामुद्दीन रिजवी ने वर्चुअल रुप से संबोधित करते हुए चौरीचौरा घटना का विस्तार से वर्णन किया और इसका प्रभाव बताया. विशेष अतिथि के रूप में बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय की इतिहास सह अध्यापिका डा० सरस्वती कुमारी ने वर्चुअल रुप से चौरीचौरा घटना पर महात्मा गांधी के विचार बताये.

सेमिनार के द्वितीय चरण के मुख्य अतिथि माँ शाकुंभरी देवी विश्व विद्यालय सहारनपुर के कुलपति प्रो एच एस सिंह रहे.गैस्ट आफ आनर कर्नल अजय सिन्हा, उपाधि महाविद्यालय पीलीभीत के प्राचार्य डा० दुष्यंत कुमार, गुलावठी महाविद्यालय के प्राचार्य डा० योगेश कुमार रहे वक्ता विद्वानों ने घटना का विस्तार से महत्व बताया शहीदों को नमन किया और उनसे प्रेरणा लेने की नसीहत दी. सेमिनार में शिक्षक का समाज को योगदान परभी चर्चा की गई और शिक्षक को समाज का सबसे बड़ा महत्वपूर्ण अंग बताया.

सेमिनार के संयोजक डा० मनीष मिश्रा ने अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया. प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये .

अध्यक्षता डा० रामजी द्विवेदी ने की तथा संचालन डा० भीष्म सिंह ने किया. इस अवसर पर डा० बी एस चौधरी, डा० एस के जैन, डा० ए पी सिंह, डा० अरुण कुमार, डा० संदीप चौहान, अभिषेक कुमार डा० राजपाल सिंह आदि मौजूद रहे.

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close