[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगरग्रेटर नोएडा

6 गांवो के किसानो ने एक साथ भरी हुंकार

पाली,पल्ला,कठेहरा,चिटहेरा,बोडाकी ,दादरी, के किसानो ने एक साथ भरी हुंकार

आज कठेहरा किसान संघर्ष समिति के बेंनर तलें फिर दोबारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ख़िलाफ़ पाली,पल्ला,कठेहरा,चिटहेरा,बोडाकी ,दादरी, के किसानो ने स्वर्गीय बाबा राव उमराव सिंह भाटी भटनेर के राजा के जयकारो से गुंजा पुरा गाँव फिर प्राधिकरण के ख़िलाफ़ भरी हुंकार ग्राम -कठेहरा में आज मनीष भाटी बी.डी.सी के निवास पर प्रभावित सभी गाँवों के किसानो ने पंचायत कि सभी किसानो ने एक शूर में कहा हम अपनी धरती माता को दलालों के हाथो में ओने -पोने भाव नहीं देंगे नाहीं एक फावडा ज़मीन पर मारने देंगे चाहे जेल जाना पड़ेगा तो जेल भी जायेंगे पंचायत कि अध्यक्षता श्री जूगती भाटी(पाली) ने की और संचालन श्री मास्टर  लज्जाराम भाटी ने किया पंचायत को संभोदित करते हुए किसान नेता श्री सुनील फोजी ने सभी किसानो को नये भूमिअधिग्रहण के सभी नियमों को धाड़ मारके जगाने का काम और कहा जल्द होगा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर होगा बड़ा आन्दोलन मनीष भाटी बी.डी.सी ने चेतावनी देते हुए कहा या तो प्राधिकरण होश में आके नये भूमिअधिग्रहण के हिसाब से सभी गाँवों कि माँगो को मान ले वरना किसानो कि ज़मीन का इरादा बदल ले नरेश भाटी (एडवोकेट)ने सभी गाँवों के किसानो का माँग पत्र बनाके सभी किसानो को पढ़के सुनाया  सभी किसानो ने समर्थन किया सभी किसानो कि मुख्य माँगे निम्न प्रकार है

1-दिल्ली-मुम्बई औधोगिक कोरिडोर परियोजना हेतु अधिकरण प्रक्रिया अथवा सीधे बैनामे (रजिस्ट्री) के माध्यम से ज़मीने लिए जाने से प्रभावित सभी किसानो को नये भूमि अधिकरण क़ानून -2013 के सभी लाभ दिए जाये.

2- प्रभावित किसानो को नये भूमि अधिकरण क़ानून-2013 के अनुसार उचित प्रतिकर, धारा-26 के तहत ग्रामीण छेत्र मानते हुए बाज़ार दर का चार गुना मुआवज़ा अथवा यदि शहरी छेत्र माना जाता है तो जिस दिन से प्रभावित गाँवो को ग्रामीण छेत्र से शहरी छेत्र घोषित किया गया है । उस समय से गाँवो की शहरी दरें, ग्रामीण दरों से लगभग दो गुनी तय करके फिर उसका दो गुना मुआवज़ा दिया जाये।

Show More

Related Articles

Close