[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन ने ली शपथ

अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन ने किया शपथ ग्रहण समारोह

बुलंदशहर जिला अध्यक्ष  ने डिबाई नगर का अंशुल वार्ष्णेय को अध्यक्ष मनोनीत कर उनके नेतृत्व में डिबाई नगर की टीम का किया गठन|  बुधवार को एक मैरिज होम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल व राष्ट्रीय महामंत्री आरके नटराज की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने डिबाई टीम का कराया शपथ ग्रहण| सर्वप्रथम गणेश वंदना कर मंचासीन पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित किया फिर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया |समारोह में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने अपनी अपनी बात मंच से रखी |अध्यक्ष  अंशुल वार्ष्णेय ने कहा मैं अपनी टीम के साथ वैश्य समाज को एकजुट करूंगा |समाज के किसी भी व्यक्ति की परेशानी को अपनी परेशानी समझ कर हल करूंगा|

जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि समस्त तहसीलों से आए अपने नगर अध्यक्षों पर मुझे पूरा विश्वास है कि वह अपने क्षेत्र में समाज के लोगों में संगठन के प्रति विश्वास पैदा कर संगठन को मजबूत करने में मेरा साथ देंगे| ऊपर राष्ट्रीय महामंत्री आरके नटराज ने कहा कि हमें राजनीति में भी हिस्सेदारी करनी होगी जिससे हम विधानसभा या संसद में पहुंचकर अपने समाज की आवाज उठा सकें |राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल ने कहा कि हम समाज को जोड़ने में विश्वास रखते हैं तोड़ने में नहीं  वैश्य संगठन चाहे कितने हो लेकिन मेरा संगठन किसी संगठन के पदाधिकारी को तोड़ेगा नहीं मैं तो केवल अपने वैश्य भाई को संरक्षक बनाकर अपने मंच पर बैठा कर उसका सम्मान करूंगा| और एकता का बिगुल बजाऊंगा| झाझर, ककोड़ ,सिकंदराबाद , खानपुर, शिकारपुर आदि तहसीलों से आए नगर अध्यक्षों ने भी मंच से अपने-अपने विचार रखे| तदुपरांत सभी  निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई गई व राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए| राजेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, राहुल गर्ग ,गौरव गोयल, वंश अग्रवाल ,सनी सिंघल, अंकित सिंघल, दिलीप अग्रवाल, गोपाल, संजय गोयल ,मनीष कल्पना अग्रवाल  आदि मौजूद रहे|

संजय  गोयल-सह संपादक

रिपोटर गौरव सिंघल(औरंगाबाद)
Show More

Related Articles

Close