[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेश

महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार का बड़ा कदम

महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार का बड़ा कदम, हर थाने में किया ऐसा इंतजाम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आए दिन महिलाओं के साथ अपराध के मामले सामने आते रहते है. महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने गुरुवार को एक अहम फैसला लिया है.

सरकार ने प्रदेश के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाए जाने का निर्देश जारी किया है. जिससे प्रदेश की लड़कियों और महिलाओं को थाने जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराने या बात कह पाने में आसानी होगी.

होगी महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती
17 अक्‍टूबर को प्रदेश में महिलाओं के लिए ‘मिशन शक्ति’ अभियान की शुरुआत की है. सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम को महिला सुरक्षा की मुहिम से जोड़ कर देखा जा रहा है. थानों में बनाई जाने वाली महिला हेल्‍प डेस्‍क पर महिला पुलिसकर्मी की तैनाती होगी. जो शिकायतों को सुनने के साथ-साथ हर समय महिलाओं की मदद के लिए तत्पर रहेंगी.

महिलाओं के लिए बने पिंक बूथ
योगी सरकार ने इससे पहले राजधानी समेत प्रदेश के कई शहरों में अलग-अलग चौराहों पर महिलाओं के लिए पिंक बूथ बनाए हैं. इसके अलावा सरकार ने महिलाओं को रात में घर तक पहुंचाने की व्‍यवस्‍था भी की है.

Show More

Related Articles

Close