[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगर

माता गुजरी पन्नाधाय ट्रस्ट की महिलाओं ने अलग तरह से मनायी गणेश चतुर्थी

माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट की महिलाओ ने महिलाओं और बच्चों के लिए नए कपड़े,किताबें,केले,दूध,बिस्किट,चॉकलेट्स और पुरुषों के लिए गमछे वितरित कर मनायी गणेश चतुर्थी

माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट ग्रेटर नोएडा के द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर कासना ग्रेटर नोएडा की झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे महिलाओं और बच्चों के लिए नए कपड़े,किताबें,केले,दूध,बिस्किट,चॉकलेट्स और पुरुषों के लिए गमछे वितरित किए माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती रेखा गुर्जर संरक्षक श्रीमती मंजू नागर और उपसचिव श्रीमती अंजू नागर  माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट की अन्य बहनों का पूर्ण सहयोग रहा माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट की संरक्षक श्रीमती मंजू नागर ने बताया हमारी ट्रस्ट समय-समय पर गरीब असहाय महिलाओं और बच्चों की मदद करती है इस कोरोना जैसी महामारी से संपूर्ण भारत  के लोग बहुत परेशानी झेल रहे हैं कुछ लोगों के काम धंधे बंद हो गए हैं कुछ की नौकरियां तक छीन गई है हम सभी को अपने स्तर पर गरीब असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती रेखा गुर्जर ने कहा कि मैं एक शिक्षिका हूं और मेरा उद्देश्य  है ज्यादा से ज्यादा महिलाओं और बच्चों को पढ़ाई पर जोर देना चाहिए अगर घर की महिलाएं और लड़कियां पढ़ी लिखी होंगी तो वह घर की जिम्मेवारी अच्छे से निभा पाएगी इसलिए हमें बच्चों की पढ़ाई पर बहुत ध्यान देना चाहिए जिससे आने वाली हमारी पीढ़ी शिक्षित हो माता गुजरी पन्नाधाय ट्रस्ट की उपसचिव श्रीमती अंजू नागर ने बताया कुछ समय पहले इन झोपड़ियों में किसी कारण आग लग गई थी इनका सारा सामान आग में जल गया था इन लोगों को रहने और खाने की कपड़ों की बहुत परेशानी हो गई थी तब प्रशासन और सामाजिक संस्था  द्वारा लोगों ने इनकी बहुत मदद की हमारी ट्रस्ट द्वारा भी इन लोगों तक मदद पहुंचाई है आगे भी समय-समय पर इनका और समस्त ऐसे मजदूर लोगों का पूरा ध्यान हमारी माता गुजरी पन्नाधाय ट्रस्ट द्वारा रखा जाएगा इस मौके पर,श्रीमती रेखा गुर्जर,श्रीमती अंजू नागर,कृष नागर,राजकुमार गुर्जर मौजूद रहे

Show More

Related Articles

Close