[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

जे पी विद्यालय चिरचिटा में मदर डे पर कार्ड प्रतियोगिता संपन्न

बच्चों ने दिखाई प्रतिभा मां को किया समर्पित

औरंगाबाद (बुलंदशहर) जे पी विद्मा मंदिर चिरचिटा में मदर्स-डे के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शर्मा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मां का स्थान सर्वोपरि है। मां अपने बच्चे की प्रथम गुरु है और सदैव पुत्र हित में तत्पर रहती है। सभी को मां का सम्मान करना चाहिए क्योंकि मां हमारी जीवन दायिनी है।

इस अवसर पर बच्चों ने कविता व्याख्यान के माध्यम से मां के प्रति अपनी भावनाओं को प्रकट किया।

कार्ड प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें बच्चों ने मनोहारी प्रतिभा प्रदर्शन किया और सभी को प्रभावित किया।

कक्षा दो में विराज, तीन में नमन शर्मा चार में मनन राठी पांच में अभिभव छः में सभ्यता सात में वंशिका चौधरी आठ ए में रूद्र ,आठ बी में मृदुल गुप्ता नौ ए में रायमा नौ बी में अंजलि शर्मा दस में गुंजन चौधरी, ग्यारह ए में ज्योति शर्मा ग्यारह बी में माही भारद्वाज प्रथम स्थान पर रहे। सभी मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close