[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगरदनकौर

कोरोना के चलते कस्बे की समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के युवा जिला अध्यक्ष ने दनकौर नगर पंचायत अध्यक्ष व दनकौर पीएचसी को ज्ञापन सौंपा

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड के युवा जिला अध्यक्ष कुशाग्र गोयल चौधरी ने दनकौर नगर पंचायत अध्यक्ष अजय भाटी जी व दनकौर पीएचसी पर डॉ हरि ओम को ज्ञापन सौंपा.

व्यापार  मंडल दनकौर रजि0  के महामंत्री संदीप जैन ने ग्लोबल न्यूज 24×7 को बताया कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के  युवा जिला अध्यक्ष ने चेयरमैन अजय भाटी से मांग की कि कस्बे में कई दिन से बाजार कोरोना केस निकलने से बंद है यह लगभग पिछले 6 दिनों से लगातार जारी है कुशाग्र गोयल ने चेयरमैन को अवगत कराया कि घरों में राशन दूध फल सब्जी आदि की व्यवस्था खत्म होने को है अतः आप नगर पंचायत स्तर से एक टोल फ्री नंबर जारी करें ताकि आम जनता को इस सप्लाई के लिए परेशान ना होना पड़े किसी के घर में आप तो हफ्तों के लिए सामग्री नहीं होती है अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप शीघ्र ही कस्बे में एक टोल फ्री नंबर जारी करके लोगों को राशन उपलब्ध कराएं तथा फल सब्जी उपलब्ध कराएं विशेष बात यह है कि आप उचित रेट पर ही सामग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें इस मौके पर ज्ञापन देने में नगर अध्यक्ष आलोक गोयल,पुनीत गोयल,संजय शर्मा,सचिन गोयल सचिन प्रिंटिंग प्रेस गोविंद मित्तल बिट्टू आदि अनेक कार्यकर्ता थे

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड के जिलाध्यक्ष कुशाग्र गोयल ने दनकौर पीएचसी पर डॉ हरि ओम को अपनी टीम के साथ ज्ञापन सौंपा इस मौके पर नगर अध्यक्ष आलोक गोयल पुनीत गोयल संजय शर्मा जी सचिन गोयल सचिन प्रिंटिंग प्रेस गोविंद मित्तल बिट्टू आदि अनेक व्यापारी मौजूद रहे

 

Show More

Related Articles

Close