[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नवागंतुक छात्र/छात्राओं के लिए  ओरिएन्टशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

दनकौर:आज श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर के कला संकाय द्वारा नवागंतुक छात्र/छात्राओं के लिए अभिविन्यास (ओरिएन्टेशन) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के सचिव  रजनीकान्त अग्रवाल , प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स , उपप्राचार्या डॉ0 रश्मि गुप्ता, विभागाध्यक्ष कला संकाय डॉ0 देवानन्द सिंह, डॉ0 शिखा रानी, डॉ0 रूचि गर्ग, डॉ0 संगीता रावल, डॉ0 अज़मत आरा, डॉ0 प्रशान्त कन्नौजिया, डॉ0 नाज़ परवीन, डॉ0 अनुज कुमार भड़ाना, डॉ0 निशा शर्मा, श्रीमती प्रीति सिंघल, श्रीमती प्रीति शर्मा,  सुनील कुमार, कु0 काजोल अरोरा द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के समक्ष सरस्वती वन्दना व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

कार्यक्रम की कड़ी को आगे बढ़ाते हुये स्वागत गान, पुष्प गुच्छ व उपहार के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके उपरान्त कला संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ0 देवानन्द सिंह ने महाविद्यालय व पाठ्यवस्तु की समस्त जानकारी दी तथा डॉ0 शिखा रानी ने नव आगन्तुकों को शिक्षा की उपयोगिता बताते हुए जीवन में अपने लक्ष्य को निर्धारित करने के साथ-साथ हिन्दी की महत्ता पर अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर डॉ0 प्रशान्त कन्नौजिया व डॉ0 अज़मत आरा ने नव आगन्तुकों का मार्गदर्शन किया। साथ ही डॉ0 निशा शर्मा ने भी नव आगन्तुकों को गृह विज्ञान विषय पर विचार व्यक्त किये। महाविद्यालय के सचिव  रजनीकान्त अग्रवाल  ने शिक्षा की महत्ता को बताते हुये नव आगन्तुकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाएँ दी। इसी कड़ी में सभी प्राध्यापक/ प्राध्यापिकाओं द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स  ने नव आगन्तुकों को परिश्रम के महत्व को बताते हुये शिक्षित होने के लिए प्रेरित किया तथा दृढ़ संकल्पित, अनुशासित जीवन को सफलता की कुंजी बताया, कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए  डॉ0 देवानन्द सिंह ने धन्यवाद किया

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष  अमित नागर (विज्ञान संकाय) डॉ0 प्रीति रानी सेन (वाणिज्य संकाय), श्रीमती शशि डहेलिया (बी0बी0ए0/बी0सी0ए0 संकाय), डॉ0 रश्मि जहाँ (बी0एड0 संकाय), श्री अजय कुमार, श्री करन नागर,  पुनीत गुप्ता,  मुकुल कुमार शर्मा, एवं चुतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में  रनवीर सिंह,  बिल्लू सिंह,  ज्ञान प्रकाश कश्यप व  मोती कुमार,  धनेश कुमार आदि तथा नव आगन्तुकों में कु0 नम्रता, कु0 कशिश, कु0 खुशबू, कु0 कविता, आमिल, कृष्ण कुमार आदि उपस्थित रहें तथा उपस्थित नव आगन्तुकों ने महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर अपनी-अपनी प्रसन्न्ता प्रकट की

 

Show More

Related Articles

Close