[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
ग्रेटर नोएडा

पहली बार कठेहरा गाँव मैं ग्रामीण टूरिज्म की शुरुआत हुई

पहली बार कठेहरा गाँव मैं ग्रामीण टूरिज्म की शुरुआत हुई

गौतम बुद्ध नगर जिले में पहली बार कठेहरा गाँव मैं ग्रामीण टूरिज्म की शुरुआत हुई । इस कार्यक्रम मैं भाग लेने ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों से लोग शामिल हुए। उन सभी को दादरी ब्लांक के कठेहरा गाँव में गुर्जरो की जाती के संघर्ष का इतिहास के बारे में अश्वनी भाटी ने बताया गाँवों की ज़मीन पर ज़ेविक खेती करके लोग आज कल के खाने पीने को देखकर बीमारियों से लोग त्रस्त रहते है इस मौके पर गाँव के श्री लज्जा राम भाटी शिक्षक ने कठेहरा गाँव के स्वर्गीय राजा रॉव उमराव सिंह भाटी की कहानियाँ सुनाई। उन्होंने बताया कैसे उमराव सिंह ने अंग्रेजों से टक्कर ली और उनको हिंडौन से आगे नहीं बढ़ने दिया गया और किस तरह उन्होंने अंग्रेज़ो के अरबी घोड़ों को चुरा लिया था।

जिसके अंतर्गत उन क्रांतिकारी वीरो को याद किया जा रहा है जिनके बारे में लोगों को ज़्यादा जानकारी नहीं है। इस टूर के द्वारा कठेर गाँव के क्रांतिकारी राजा रॉव उमराव सिंह को याद किया गया और उनकी कहानी को गावो की ज़मीन पर बसे सेक्टरों के लोगों तक पहुँचाया जा रहा है इस टूर के द्वारा गाँव का इतिहास को लोगों तक पहुँचयाने का कार्य किया जा रहा है ये जिले में ग्रामीण टूरिज्म की शुरुआत के रूप में भी देखा जा सकता है। अश्वनी भाटी कठेहरा गाँव मैं लोगों को टूर देते है और उनको गावो और गुर्जर जाती वे इतिहास से रूबरू करते है। उनके जैविक फार्म पर टूरिस्ट गाँव के खाने का भी लुफ्त उठाते है दूर दराज़ से भी रोज़ाना सेकडो की संख्या में लोग पुरानी परम्पराओं को देखने के लिए शहरो से लोग उमड़ते है

Show More

Related Articles

Close