[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
ग्रेटर नोएडा

रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट और उज्जवल भविष्य ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से झुग्गियों में किया राशन वितरण

रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट और उज्जवल भविष्य ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से झुग्गियों में किया राशन वितरण

ग्रेटर नोएडा : रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट और उज्जवल भविष्य ट्रस्ट ने सहयोग से जिम्स हॉस्पिटल के पास में बनी हुई झुग्गियों में राशन का वितरण किया उज्जवल भविष्य ट्रस्ट की अध्यक्ष सीमा सिंह और माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट अध्यक्ष रेखा गुर्जर के द्वारा महीने भर के राशन 80 परिवारों में आटा चीनी तेल इत्यादि राशन का वितरण किया गया |

माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट यहां पर निरंतर शिक्षा देने का भी कार्य कर रहा है साथ साथ इनके लिए रोजगार की व्यवस्था देने के लिए निरंतर प्रयासरत रहता है ,

रेखा गुर्जर ने बताया की इन झुग्गियों में रहने वाले बच्चों को खेल के क्षेत्र में और शिक्षा प्राप्त करने के लिए अग्रसर रहता है, सीमा सिंह जी बताया की कोरोना अभी गया नहीं है इसलिए निरंतर हाथ धोने और मास्क पहन कर रखने के लिए प्रेरित किया है मास्क का वितरण महीने में एक बार आकर के ट्रस्ट करता है यहां पर लगातार आकर के इस तरह की दोनों ट्रस्ट मिल कर सहयोग कर रहे हैं और राशन वितरण शिक्षा और खेल के प्रति बच्चों को और यहां रह रही महिलाओं को महिलाओं से संबंधित इनकी काउंसलिंग भी की जाती है जिससे यह समाज में इन परिस्थितियों से बाहर निकल सकें|

Show More

Related Articles

Close