[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

किसानों की मीटिंग में 64.7 परसेंट का मुआवजा व 10 परसेंट के प्लॉट का मुद्दा गरमाया

किसानों की मीटिंग में 64.7 परसेंट का मुआवजा व 10 परसेंट के प्लॉट का मुद्दा गरमाया

दनकौर : आज भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक संगठन की मीटिंग दनकौर के ढाक गांव में हुई जिसकी अध्यक्षता महाराज सिंह एवं संचालन ठाकुर सुरजन सिंह ने किया 5 सितंबर को होने वाली महापंचायत के लिए किसानों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर महापंचायत को सफल बनाने की अपील की गई

इंदरजीत कसाना ने कहा यमुना प्राधिकरण द्वारा किसानों को 64.7 परसेंट मुआवजा एवं 10 परसेंट के प्लॉट किसानों को नहीं मिल रहे है ,दनकौर के चारों तरफ जो बाईपास बना हुआ है आज वह बहुत बुरी तरह से टूटा पड़ा है काफी बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे है उनको ठीक करवाने का कार्य यमुना प्राधिकरण का है लेकिन कई बार कहने के बाद भी उस रोड को ठीक नहीं कराया जा रहा है,

मुरादाबाद मंडल प्रभारी पवन खटाना ने कहा 3 कृषि कानूनो को लेकर किसान धरने पर बैठे हैं सरकार उन कानूनों में कोई बदलाव नहीं कर रही किसानों पर लाठियां माजी जा रही है किसान मर रहे हैं लेकिन सरकार कुछ बोलने को तैयार नहीं न ही उनका कोई समाधान कर रही है जिसको लेकर पूरे भारत में सरकार के खिलाफ आक्रोश है और आने वाली 5 तारीख को मुजफ्फरनगर में में ऐतिहासिक महापंचायत होगी ,

इस मौके पर अमित कसाना, सुभाष चौधरी ,सुनील प्रधान, सुभाष ,सिलारपुर राजे प्रधान, धर्मपाल ,स्वामी विनोद शर्मा ,संजू नागर ,संदीप जैन, भगत सिंह चेची ,चाहत मास्टर ,सूरज नागर, प्रीतम नागर ,इंद्रीश ,रोबिन नागर, आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे

Show More

Related Articles

Close