[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेश

जेवर एयरपोर्ट के पास प्‍लॉट और मकान लेने का एक और मौका, जानिए डिटेल्स

जेवर एयरपोर्ट के पास प्‍लॉट और मकान लेने का एक और मौका, जानिए डिटेल्स

नोएडा. अगर आप जेवर एयरपोर्ट के पास मकान या प्‍लॉट लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक और मौका है. जल्द ही यमुना अथॉरिटी और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी मकान और प्‍लॉट आवंटन की स्कीम लेकर आ रहे हैं. जल्द ही यह स्कीम लांच होने वाली है. एक मंजिला मकान के साथ छत भी आपकी ही होगी. इससे पहले भी यमुना अथॉरिटी जेवर एयरपोर्ट के आसपास हजारों प्‍लॉट हाथों हाथ बेच चुकी है. गौरतलब रहे कि जेवर एयरपोर्ट बनने की घोषणा के साथ ही मकान-प्‍लॉट लेने वालों की भीड़ बढ़ गई है और साथ ही जमीन के रेट भी अब आसमान छूने लगे हैं.

जेवर एयरपोर्ट से लगे सेक्टर 17 और 22D में यमुना अथॉरिटी प्‍लॉट बेचेगी. स्कीम के तहत अथॉरिटी एक हजार प्‍लॉट लेकर आ रही है. प्लॉट का साइज 120, 162, 200 और 300 वर्गमीटर होगा. योजना को लांच करने की तैयारी शुरू हो गई है.

ऐसी चर्चा है कि नवरात्र तक अथॉरिटी इस योजना को लांच कर देगी. योजना पूरी तरह से ऑनलाइन लांच की जाएगी. आवेदन भी ऑनलाइन ही लिए जाएंगे. योजना से जुड़ी और ज्यादा जानकारी यमुना अथॉरिटी की बेवसाइट पर भी देखी जा सकती है.

Show More

Related Articles

Close