[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने मनाया अपना स्थापना दिवस

विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने मनाया अपना स्थापना दिवस

बुलंदशहर : रविवार को विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल ने अपना स्थापना दिवस कार्यक्रम बुलन्दशहर नगर के चुनमुन होटल काला आम पर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मख्य वक्ता माननीय यशपाल गुरुजी प्रान्त सह मंत्री विहिप मेरठ प्रान्त ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना सन 1964 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन स्वामी चिन्मयानंद के आश्रम मुम्बई में हुई थी। विश्व हिन्दू परिषद 57 वर्ष का पूर्ण हुआ है और परिषद विश्व का सबसे बड़ा हिन्दू संगठन है। सन 1984 में श्री अयोध्या जी मे सरयू की पावन रेती पर पूज्य संतों के नेतृत्व में रामभक्तों ने संकल्प लिया रामलला की भूमि पर विदेशी आक्रमणकारी बाबर के नाम पर बनी इमारत के ताले में बन्द रामजी के विग्रह को मुक्त कर भव्य राम मंदिर के निर्माण का आकाश गुंजयमान हो गया, बच्चा बच्चा राम का जन्मभूमि के काम का, राम लाल हम आयेंगे मन्दिर वहीं बनाएंगे, श्री राम ने उत्तर दक्षिण जोड़ा भेदभाव का बन्धन तोड़ा, आरम्भ हो गया। 6 दिसम्बर 1992 को हिन्दू शक्ति ने पराधीनता के प्रतीक ढांचे को तहस नहस कर दिया, हिन्दू के शोर्य का सामूहिक प्रकटीकरण हुआ। आखिर वह शुभ घड़ी भी आ गयी 5 अगस्त को रामलला के भव्य मंदिर के भूमि पूजन का साक्षी सम्पूर्ण विश्व बना और शीघ्र ही हम भव्य मंदिर में श्री रामलला के दर्शन करेंगे। ऐसे हिन्दू समाज के सम्मान के प्रत्येक संघर्ष में विश्व हिन्दू परिषद का अनूठा योगदान रहा जैसे अमरनाथ यात्रा का पुर्नजीवन, रामसेतु आन्दोलन, गऊ रक्षा के लियें समर्पित मठ मन्दिर, अर्चक पुरोहित, तीर्थ और संस्कृति की पुर्नप्रतिष्ठा का कार्य भी विश्व हिन्दू परिषद सफलता पूर्वक कर रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष मनोज गर्ग जी ने की, संचालन सुनील कुमार जी ने किया व कार्यक्रम में नगर मंत्री हिमांशु गर्ग जी, जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर जी,कथावाचक विजय सौभरि जी महाराज, सुधीर जी, सतीश जी, घनश्याम जी, अलका तेवतिया जी, रत्नप्रकाश पांडेय जी, आदेश चौहान जी, विक्की कौशिक जी, ईश्वर लोधी जी, यतेन्द्र गहना जी, सतीश लोधी जी, एड0 अजीत सक्सेना जी, पवन कश्यप जी, टिंकू लोधी जी, अरविंद शर्मा जी, अवनीश अग्रवाल जी, सुरजीत राधे जी, हर्ष चौहान जी, प्रकाश कुमार जी, विक्की ठाकुर जी, आकाश जी, ललित जी, मूलचन्द सीकरी जी, रूपेश जी, राजेश जी, मनोज राजपूत जी आदि सैंकड़ो कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Close