[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

श्री द्रोण गौशाला समिति (रजि0), भितरघात के चलते क्रॉस वोटिंग निश्चित ,परिणाम होंगे चौकाने वाले

भितरघात के चलते क्रॉस वोटिंग निश्चित ,परिणाम होंगे चौकाने वाले

दनकौर: श्री द्रोण गौशाला समिति (रजि0) के 19 सितंबर को होने जा रहे चुनाव में जिसमें 5 पदाधिकारी व 7 सदस्य पर कुल 20 प्रत्याशी मैदान में है जिसमें 5 पदों पर 11 व सदस्य पद पर 9 प्रत्याशी खड़े हैं ,
यह चुनाव दो ग्रुप में बट कर लड़ा जा रहा है एक ग्रुप में 5 पदों पर राकेश गर्ग – अध्यक्ष,मोहित गर्ग- उपाध्यक्ष ,रजनीकांत अग्रवाल- प्रबंधक,संजीव कुमार गुप्ता -उप प्रबंधक ,मनीष अग्रवाल- कोषाध्यक्ष, सदस्य हेतु- मनीष सिंघल, मुकुल बंसल, पंकज गर्ग, राज कुमार गोयल ,संदीप जैन, सुशील मांगलिक ,संजय गोयल, मैदान में है,
वही दूसरे ग्रुप से नरेश चंद्र गर्ग -अध्यक्ष ,दीपक वर्मा -उपाध्यक्ष ,वीरेंद्र गोयल- प्रबंधक, अंकुर जैन -उप प्रबंधक ,कमल गोयल -कोषाध्यक्ष व सदस्य हेतु -विमल कुमार ,पुनीत गोयल मैदान में है ,
उप प्रबंधक पद पर दिनेश्वर दयाल गोयल इन ग्रुपों से अलग खड़े हैं,
इस बार होने वाले चुनाव को स्थानीय वोट काफी प्रभावित करेगें, चुनावों को लेकर जैसे-जैसे दिन प्रतिदिन सरगर्मी बढ़ती जा रही है वैसे ही प्रत्याशी भी जी जान से जनसंपर्क में जुट गए हैं व डोर टू डोर वोट मांग रहे हैं साथ ही वोटर को अपनी बातों से प्रभावित करने का प्रयास भी कर रहे हैं, वही ग्लोबल न्यूज़ 24 ×7 को चौंकाने वाले तथ्यों की जानकारी प्राप्त हो रही है यदि तथ्य सही साबित होते हैं तो कोई आश्चर्य नहीं होगा कि भितरघात के चलते क्रॉस वोटिंग होने पर परिणाम भी चौंकाने वाले हो, सटीक प्राप्त सूत्रों के अनुसार प्रत्याशी द्वारा अपने विरोधी खेमे के प्रत्याशी के लिए भी समर्थन मांगते सुना गया है,

Show More

Related Articles

Close