[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

मोदी जी तुम बेशक 100 साल जियो मगर जनता का खून मत पियो- श्यौपाल सिंह

मोदी जी तुम बेशक 100 साल जियो मगर जनता का खून मत पियो- श्यौपाल सिंह

बुलंदशहर :- आज कांग्रेस कमेटी बुलंदशहर कार्यालय पर आवश्यक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मानित सचिव डॉक्टर शोएब उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चौधरी श्यौपाल सिंह ने की संचालन मीडिया प्रभारी आदर्श देव शर्मा ने किया बैठक में ब्लॉक अध्यक्षों से ग्राम सभा अध्यक्ष की सूची ली एवं बूथ स्तर तक कमेटियां बनाने का निर्णय लिया गया मुख्य अतिथि डॉक्टर से बने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा की गलत नीतियों के कारण युवा भटक रहा है नौजवान को रोजगार नहीं मिल रहा है जिससे उनके माता-पिता भी परेशान हैं परिवारों का पालन पोषण नहीं हो पा रहा है और बाकी गलत नीतियों के कारण उद्योग धंधे चौपट हो चुके हैं जिससे और भी बेरोजगारी फैल चुकी है भाजपा सरकार ने लोगों की खुशियां छीन ली है भाजपा भाजपा की जहां जहां सरकार हैं वहां किसान मजदूर भुखमरी के कगार पर है डॉ शोएब ने कहा कि भाजपा चुनाव से पहले बड़े बड़े वादे और झूठी घोषणाएं लोगों का मन लुभाने के लिए करती हैं और सत्ता हासिल करके भाजपा अपने वादे भूल जाती है अब भी जैसे-जैसे 2022 का चुनाव पास आएगा भाजपा बहुत बड़ी बड़ी घोषणा करेगी उन लोगों को गुमराह करने की कोशिश करेगी कांग्रेश के के कार्यकर्ताओं को लोगों को सचेत कर देना है कि अब भाजपा के बहकावे में ना आएं और कांग्रेसी सरकार बनवाएं डॉक्टर शोएब ने बताया कि 29 सितंबर को मेरठ मंडल की मेरठ में किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए प्रियंका गांधी जी की महारैली होगी इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चौधरी श्यौपाल सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है हम शिष्टाचार के नाते उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हैं और बधाई देते हुए मैं कहना चाहता हूं मोदी जी “तुम 100 साल जियो मगर लोगों का खून मत पियो”जिन नौजवानों को आपने कृति पर दो करोड़ का रोजगार देने का वादा करके अपनी सरकार बनाई आज वह नौजवान सड़कों पर बेरोजगार भटक रहा है नौजवानों की बद्दुआ आपको चैन से जीने नहीं देंगे जिन किसानों ने आपके हर हर मोदी घर घर मोदी के नारे लगाकर आपका सम्मान बढ़ाकर आपकी सरकार बनवाई थी आज आप उन्हीं किसानों पर अत्याचार कर रहे हैं उन्हें किसानों को आप अपमानित कर रहे हैं आज वही किसान आपको देशद्रोही नजर आते हैं और आपकी पार्टी के लोग किसानों के लिए मवाली गुंडा आतंकवादी ऐसे ऐसे अपमानजनक शब्द बोल रहे हैं और आप चुपचाप तमाशा देख रहे हैं इस अपमान का बदला किसान वोट की चोट करके देगा पहले 2022 विधानसभा चुनाव में आपको सबक सिखाएगा और फिर 2024 में आप को केंद्र की सत्ता से बेदखल यही किसान करेगा जिसका आप अपमान कर रहे हैं सत्ता में आने से पहले आप के स्लोगन हुआ करते थे कि मोदी जी आने वाले हैं महंगाई जाने वाली है भ्रष्टाचार जाने वाला है मगर आज आप ईमानदारी से चिंतन मंथन करिए कि आज किस तरीका से कमरतोड़ महंगाई हो गई है जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भावा दे ही रह गए हैं और आपने डीजल पेट्रोल के दाम दोगुने कर दिए हैं आप अपने किए हुए वादों में से कोई वादा तो पूरा करिए या सिर्फ आप नफरत की राजनीति करके हिंदू-मुस्लिम करा कर ही सत्ता हासिल करना चाहेंगे और जिस तरीका से हर मोर्चे पर भाजपा सरकार फेल है निश्चित ही यह अपने हिंदू मुस्लिम कार्ड खेलकर ही सत्ता हासिल करना चाहते हैं जोकि अब जनता नहीं चलने देगी बुलंदशहर विधानसभा के प्रत्याशी रहे सुशील चौधरी एवं समस्या निवारण प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष महेश शास्त्री और हर्ष वर्धन दयाल ने कहा की जनता भाजपा से पूरी तरीका से उठ चुकी है अब जनता प्रियंका गांधी में ही सारी उम्मीद है देख रही है कि 2022 में प्रियंका गांधी जी उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बने तभी सारी समस्याओं से निजात मिलेगी देव रंजन नागर एवं राकेश भाटी और शकील अहमद तथा मुनीर अकबर ने कहा की भाजपा की सोच राजनीतिक सोच नहीं है भाजपा तानाशाही की सोच रखती है और जो जनहित में विपक्षी आवाज उठाता है भाजपा उसको देशद्रोही घोषित करती है और बदले की भावना से काम करती है बैठक में यह भी तय किया गया कि 21 सितंबर को बुलंदशहर विधानसभा 22 सितंबर मैं खुर्जा और 23 सितंबर को सिकंदराबाद विधानसभा में न्याय पंचायत कमेटियां ग्राम सभा अध्यक्ष एवं नगर कांग्रेस कमेटी आ का प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा बैठक के बाद कांग्रेसीयौ ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से लेकर काला हम तक बेरोजगारी के खिलाफ मार्च किया हाथों में तख्तियां लेकर और कांग्रेस के झंडे लेकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए नौजवानों को रोजगार दो वरना गद्दी छोड़ दो और मार्च को काले आम पर युवक कांग्रेस द्वारा लगाए गए सब्जी के खेलों पर जाकर समाप्त किया और युवक कांग्रेस के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए इस मौके पर डॉक्टर शोएब एवं जिला अध्यक्ष श्यौपाल सिंह के अलावा महेश शास्त्री सुशील चौधरी राकेश भाटी शकील अहमद किशन चौधरी हर्षवर्धन दयाल जियाउर रहमान वीरेंद्र शर्मा एडवोकेट हामिद अंसारी सुनील उपाध्याय हरीश गौतम रेखा शर्मा गीता शर्मा ऋषि गौतम मुनीर अकबर दुष्यंत गुप्ता प्रमोद कौशिक इजराइल गहलोत राजू राणा योगेश प्रताप जुगनेश शर्मा शाहिद मेवाती चमन लोधी शाहिद नकवी यशवंत राघव सलाम खान राहुल वाल्मीकि देवेंद्र शर्मा साजिद चौधरी संजय शर्मा प्रशांत बाल्मीकि फकरू मेवाती फाजिल् आस मोहम्मद मुकेश रजक सुशील शर्मा नंद कुमार शर्मा दीपक पाराशर एडवोकेट रहमत राणा आदि लोग रहे

सह सम्पादक- संजय गोयल

रिपोर्टर- नितिन सोनी

Show More

Related Articles

Close