[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगर

एनटीपीसी दादरी ने  दिव्यांगजन उपकरण वितरण कार्यक्रम का किया आयोजन 

गौतम बुद्ध नगर : एनटीपीसी के नैगम सामाजिक दायित्व विभाग द्वारा एनटीपीसी दादरी के टाउनशिप स्थित अस्पताल के सहयोग से एक दिव्यांगजन उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन 08 फरवरी, 2023 को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) श्री गंपा ब्रùाजी राव एवं जागृति समाज की अध्यक्षा श्रीमती राधिका राव ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम के शुभारंभ में एनटीपीसी की परंपरा को बढाते हुए एनटीपीसी गीत का गायन भी किया गया। अपने संबोधन में श्री राव ने कहा कि एनटीपीसी दादरी के अस्पताल द्वारा निकटतम जन समुदाय के लिए अच्छी गुणवत्ता सेवा उपलब्ध कर रही है। इस अवसर पर कार्यक्रम का स्वागत भाषण सीएमओ श्री कमल पुरुषोत्तम द्वारा दिया गया। इसी क्रम में महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री वी शिवा प्रसाद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए एनटीपीसी अस्पताल द्वारा आयोजित दिव्यांगजन उपकरण वितरण कार्यक्रम की सराहना की।

कार्यक्रम में जागृति समाज की अध्यक्षा श्रीमती राधिका राव ने दिव्यांगजनों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि दिव्यांगजन वही है जो अपने मन में अपने आप को दिव्यांगजन समझते है। कार्यक्रम में 50 जरुरतमंद दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी वितरित की गयी। प्रभावित गांवों में नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर लोकोमोटर डिसैबिलिटीज, कोलकाता द्वारा नवंबर, 2022 सर्वे कराया गया। इस सर्वे के माध्यम से दिव्यांगजनों को पहचाना गया। उसके उपरांत एएलआईएमसीओ, कानपुर द्वारा ऑडर प्लेस कर उपकरणों को खरीदा गया और वितरण समारोह में वितरित किया गया। शिविर को सफलतापूर्वक बनाने में एनटीपीसी फाउडेशन विकलांग पुर्नवास केन्द्र का सहयोग रहा। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डा डी के पाठक द्वारा किया गया और सकुशल संचालन डा. मैखला चट्टोपाध्याय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में यूनियन एसोशियेसन के प्रतिनिधि, कर्मचारिगण एवं वरिष्ठ अधिकारिगण उपस्थित थे।

रिपोर्टर मनोज तोमर

Show More

Related Articles

Close