[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

कच्चे तेल के दामों में उछाल ,जाने आज के पेट्रोल डीजल के दाम

कच्चे तेल के दामों में उछाल ,जाने आज के पेट्रोल डीजल के दाम

कच्चे तेल की कीमतें एक बार फिर से उफान मार रही हैं। अमेरिका में डिमांड तेजी से बढ़ने के कारण मंगलवार को कच्चे तेल की कीमतें फिर से बढ़ गईं। दूसरी ओर भारत पर नजर डालें तो यहां पेट्रोल डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं आया है। आज (22 सितंबर 2021) लगातार 17वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया। इससे पहले 05 सितंबर 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15-15 पैसे की कमी हुई थी। बता दें कि 17 जुलाई के बाद से तेल के दाम में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है, वहीं कीमतों में कटौती जरूर हुई है।

आपको बता दें कि IOCL की ओर से हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल की कीमतें जारी कर दी जाती है। सितंबर के महीने में दो बार कीमतों में कटौती दर्ज हुई है। रविवार से पहले बुधवार को पेट्रोल डीजल के दाम 15-15 पैसे घटे थे। वहीं इससे पहले, भी दोनों ईंधन की कीमतों में इतनी ही कमी की गई थी। पिछले करीब एक पखवाड़े में अब तक डीजल 1 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा सस्ता हो चुका है।

ये हैं दिल्ली मुंबई के दाम

दिल्ली में तेल की कीमतों पर गौर करें तो यहां पेट्रोल 101.19 पैसे प्रति लीटर वहीं, डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 107.26 रुपये प्रति लीटर वहीं, डीजल 96.19 पैसे प्रति लीटर है। हालांकि, अभी भी पेट्रोल-डीजल रिकॉर्ड स्तर पर बिक रहा है और अधिकतर शहरों में पेट्रोल के भाव 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा है और कई शहरों में तो डीजल ने भी 100 का आंकडा पार कर दिया है।

अन्य शहरों में क्या हैं तेल की कीमतें
  • कोलकाता में आज पेट्रोल 101.62 रुपये और डीजल 91.71 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई में आज पेट्रोल 98.96 रुपये और डीजल 93.26 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु में आज पेट्रोल 104.70 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ में आज पेट्रोल 98.30 रुपये और डीजल 89.02 रुपये प्रति लीटर
  • पटना में आज पेट्रोल 103.79 रुपये और डीजल 94.55 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर में आज पेट्रोल 108.13 रुपये और डीजल 97.76 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम में आज पेट्रोल 98.94 रुपये और डीजल 89.32 रुपये प्रति लीटर
  • हैदराबाद में आज पेट्रोल 105.26 रुपये और डीजल 96.69 रुपये प्रति लीटर
  • रांची में आज पेट्रोल 96.21 रुपये और डीजल 93.57 रुपये प्रति लीटर
  • देहरादून में आज पेट्रोल 97.68 रुपये और डीजल 89.43 रुपये प्रति लीटर
  • शिमला में आज पेट्रोल 98.96 और डीजल 88.13 रुपये प्रति लीटर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या हैं दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतें जबरदस्त तरीके से बढ़ी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक 17 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान वहां के क्रूड इंवेंट्री से 6.108 मिलियन बैरल क्रूड निकाला गया। इससे पहले के सप्ताह में भी 5.437 मिलियन बैरल क्रूड निकाला गया था। अनुमान से भी अधिक खपत की वजह से मंगलवार को कच्चे तेल का बाजार एक बार फिर से चढ़ गया। कल अमेरिकी बाजार में ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 74.36 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ जो कि पिछले दिन के मुकाबले 0.44 डॉलर अधिक है। डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) भी 01.27 डॉलर बढ़ कर 70.56 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

Show More

Related Articles

Close