[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
ग्रेटर नोएडा

बिहार समाज संगठन की ओर से आज मूर्ती विसर्जन कानोता बांध में किया गया 

मां सरस्वती की दरवार में हवन व महाआरती किया व बिहार समाज के हजार की संख्या में कार्यकर्ता शोभायात्रा में भाग लिया

जयपुर: बिहार समाज संगठन की ओर से दुर्गा विस्तार कॉलोनी एनबीसी में सरस्वती पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इसमें शहरभर से हजारों की संख्या में बिहार के निवासी शामिल हुए। भोजपुरी, मगही वजिका एवं मैथिली लोकगीत गायको ने पूरे समारोह को मां शारदे की भक्ति के रंग मे सराबोर व झूमने में मजबूर कर दिया , वीणा पुस्तक रंजित हसते, भागवती भारत देवी नमस्ते के उद्घोषन से माहौल भक्तिमय बना दिया। सुबह मां शारदे की आठ फीट की प्रतिमा की विधिवत पूजा-अर्चना की,

समाज के सभी बंधुओं में हवन किया उसके बाद मां शारदे की महाआरती कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पवन शर्मा, महासचिव चंदन कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशिशंकर झा, कोषाध्यक्ष सुरेश पंडित, संजीव मिश्रा, सुशील कुमार सिन्हा, अरविंद ओझा, शेषनाथ तिवाड़ी, चंदन सिंह, राहुल शर्मा, चंदन राय,नोखे लाल महतो,चंदन रावत समेत कार्यकारिणी सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाया । पुरे साज-बाज के साथ शोभायात्रा के रूप में दुर्गा विस्तार कॉलोनी से हसनपुरा , चार नम्बर अजमेर पुलिया गवर्मेंट हॉस्पिटल ट्रान्सपोर्ट नगर होते हुए कानोता बांध के लिए प्रस्थान की जहां पूर्ण मूर्ती विसर्जन किया जाएगा ,

 

Show More

Related Articles

Close