[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा युवा द्वारा चुनाव जीतने को लेकर जातियों से जाति के लड़ाने को बताया दुखद्

अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा युवा द्वारा चुनाव जीतने को लेकर जातियों से जाति के लड़ाने को बताया दुखद्

बुलंदशहर :अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर क्षत्रिय सम्राट प्रतिहार राजा मिहिर भोज की मूर्ति के अनावरण में क्षत्रियों की जीत पर दी शुभकामनाएं तथा भाजपा सरकार के 2022 को चुनाव जीतने को लेकर जातियों से जाति के लड़ाने को बताया दुखद_*~*

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमर अवनीश सिंह के निर्देश पर क्षत्रिय परिहार सम्राट राजा मिहिर भोज जी की मूर्ति का अनावरण जाति विशेष से करने व प्रदेश व देश के सभी संगठनों ने क्षत्रिय बंधुओं द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश सरकार के झुकने तथा भारतीय जनता पार्टी द्वारा क्षत्रिय और गुर्जरों को आपस में बांट कर 2022 का रणनीति के क्रम में क्षत्रिय समाज के इतिहास के साथ खिलवाड़ व छेड़छाड़ पर मूर्ति अनावरण पत्थर से जाति विशेष शब्द हटने पर हुई सत्य की जीत पर राघव गार्डन डिबाई बुलंदशहर में पत्रकार वार्ता आयोजित कर सभी क्षत्रिय संगठनों व प्रदर्शन में शामिल हुए डिबाई अनूपशहर जहांगीराबाद जनपद बुलंदशहर के क्षत्रिय बंधुओं की सत्य की जीत पर संगठनों का आभार प्रकट करते हुए प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के संरक्षक धीरेंद्र सिंह उर्फ नरसी जी कुमार अभय प्रताप सिंह एवं मंडल अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा मेरठ ज्ञानेंद्र सिंह राघव व महासचिव प्रदीप राघव द्वारा आभार प्रकट कर भाजपा सरकार तथा भारतीय जनता पार्टी पर चुनाव जीतने के लिए पूर्व में लोगों को धर्म से धर्म लड़ाने तथा वर्तमान में गुर्जर और क्षत्रियों के इतिहास व महापुरुष की मूर्ति के अनावरण के नाम पर आपस में लड़ा कर की जा रही राजनीति को दुखद बताते हुए मूर्ति अनावरण व क्षत्रिय प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज जी की मूर्ति का अनावरण महापुरुष तथा परिहार वंश से संबोधित करके किए जाने को समस्त क्षत्रिय संगठनों व क्षत्रिय समाज की जीत बताई ,

इस मौके पर जगदीश सिंह चौहान, सेवा निर्मित शिक्षक जगपाल सिंह राघव, रामपाल सिंह राघव, डायरेक्टर विजय राघव ,क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कुशवाहा ,ठाकुर निर्मल सिंह राघव ,विजय सिंह बादशाह, सतीश राघव ,खनोदा उपस्थित रहे.

सह संपादक -संजय गोयल

रिपोर्टर नितिन सोनी

Show More

Related Articles

Close