[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
जानकारी

महंगा हुआ तेल ,जाने आज के पेट्रोल डीजल के दाम

पेट्रोल डीजल की कीमतों में मिल रही राहत का सिलसिला थम गया है। आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने डीजल को 20 से 22 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। हालांकि पेट्रोल के दाम स्थिर रखे गए हैं। बता दें कि करीब 70 दिनों के बाद तेल कंपनियों ने डीजल की कीमतों में वृद्धि की है।

दिल्ली में आज डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 88.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, मुंबई में डीजल की कीमत आज की बढ़ोतरी के बाद 96.19 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 96.41 रुपये प्रति लीटर हो गई है। दूसरी ओर कच्चे तेल में कल गिरावट दर्ज की गई थी। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत फिसलकर 76.10 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

जानकारी हो कि इससे पहले 05 सितंबर 2021 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15-15 पैसे की कमी हुई थी। बता दें कि 17 जुलाई के बाद से तेल के दाम में बढ़ोत्तरी नहीं हुई थी, वहीं कीमतों में कटौती जरूर हुई है। सितंबर के महीने में दो बार कीमतों में कटौती दर्ज हुई है। रविवार से पहले बुधवार को पेट्रोल डीजल के दाम 15-15 पैसे घटे थे। वहीं इससे पहले, भी दोनों ईंधन की कीमतों में इतनी ही कमी की गई थी।

क्या हैं आज के रेट
  • दिल्ली: पेट्रोल – ₹101.19 प्रति लीटर; डीजल – ₹88.82 प्रति लीटर
  • मुंबई: पेट्रोल – ₹107.26 प्रति लीटर; डीजल – ₹96.41 प्रति लीटर
  • कोलकाता: पेट्रोल – ₹101.62 प्रति लीटर; डीजल – ₹91.92 प्रति लीटर
  • चेन्नई: पेट्रोल – 98.96 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹93.46 प्रति लीटर
  • बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹104.70 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.27 प्रति लीटर
  • भोपाल: पेट्रोल – ₹109.63 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.65 प्रति लीटर
  • लखनऊ: पेट्रोल- 98.30 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 89.23 रुपये प्रति लीटर
  • पटना: पेट्रोल – ₹103.79 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.80 प्रति लीटर
  • चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹97.40 प्रति लीटर; डीजल – ₹88.56 रुपये प्रति लीटर
आप भी पता कर सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम

इंडियन आयल ने पेट्रोल-डीजल का रेट पता करने की सुविधा दी है। आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP Dealer Code of Petrol Pump) और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर ताजा रेट प्राप्त होंगे।

Show More

Related Articles

Close