[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

स्वास्थ विभाग की टीम ने केम्प लगाकर की मरीजो की जांच

तहसीलदार ने बुखार से पीड़ित मरीजों का जाना हाल

जहांगीराबाद : नगर के मौहल्ला रामगढ़ी में स्वास्थ टीम ने केम्प लगाकर चेकअप करते हुए मरीजो की जांच की। बुखार के मरीजो की बढ़ती संख्या के चलते बीती रात तहसीदार ने रामगढ़ी आकर ने मरीजों का हालचाल पूछा, जिसमे पूर्व सभासद ने मौहल्ले में फैली गंदगी को लेकर शिकायत की थी। जिसके कारण नगर के मौहल्ला रामगढ़ी में बीते दिनों की अपेक्षा मरीजों क़ी संख्या में इजाफा दिन प्रतिदन हो रहा था, जिसके चलते आज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की टीम ने आज एक केम्प का आयोजन किया।

कल रात तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा अचानक मौहल्ला रामगढ़ी में पहुँचे के बाद मौजूद मरीजों से जानकारी लेकर बताया क़ी सभी मरीजों क़ो स्थानीय उपचार स्वास्थ विभाग द्वारा कराया जा रहा है। जल्द ही मरीजो को बुखार व डायरिया जैसी बीमारियों से छुटकारा भी मिलेगा।

मामले के उपरांत पूर्व सभासद गजराज सिंह द्वारा गंदगी व जगह जगह फहले कूड़े के ढेरों क़ी शिकायत पर कार्यवाही करते हुए तेहसीलदार बालेन्दु भूषण ने पालिका टीम क़ो बुला सफाई के निर्देश दिये।

स्वास्थ केंद्र प्रभारी आशीष मुदगल ने जानकारी देते हुऐ बताया क़ी डा.निखिल कुमार व डा.विकाश शर्मा क़ो भेज मरीजों की जांच कराई जा रही है।

सभी की स्थिति नियंत्रण में है फिलहाल कोई ऐसा मरीज नही जिसे आगे रेफर करने की कोई संभावना हो, जांच में 70 मरीजों के चेकअप किये गये हें जिसमें से 15 मरीजों क़ो डायरिया क़ी शिकायत मिली है, सभी मरीजो क़ो दवाई दीं जा रहीं है। समय रहते हुए सभी के इलाज कराया जा रहा है।

सह संपादक- संजय गोयल
रिपोर्टर- नितिन सोनी

Show More

Related Articles

Close