[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

भगवान भक्ति के वश में होकर भक्तों को देते हैं दर्शन

भगवान भक्ति के वश में होकर भक्तों को देते हैं दर्शन

बुलंदशहर:-  श्री श्याम सखा युवा मंडल के तत्वाधान में श्री राजराजेश्वर मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस के पावन प्रसंग में परम पूज्य कार्ष्णि विजय कृष्ण जी महाराज ने वामन अवतार की कथा सुनाई। बावन भगवान ने तीन पैर पृथ्वी में बलि की सारी संपत्ति मांग कर देवताओं को दे दी और बलि को पाताल भेज दिया । भगवान ने बलि को भक्ति का आशीर्वाद दिया। प्रेम पर प्रकाश डालते हुए पूज्य महाराज जी ने कहा जीवन में प्रेम का बड़ा महत्व है। प्रेम से भगवान भक्ति से वश में होकर भक्तों को दर्शन देते हैं। महाराज जी ने कहा हमारा मन संसार में ज्यादा भागता है भगवान की कथा में पूजा में मन बहुत कम लगता है । अतः फिर भी बार-बार मन को भगवान की कथा में लगाएं तो हमारा मन भगवान की कथा में लगकर हमें जीवन मुक्त कर देगा । कथा के मध्य में अंत में भजनों का आनंद प्राप्त कर सभी श्रोता भावविभोर हो गए । अपने भक्त पहलाद की रक्षा करने के लिए भगवान ने नरसिंह रूप धारण कर हिरणाकश्यप का वध किया। हम भी श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान की भक्ति करें जिससे हमारे ऊपर भगवान की कृपा हो और हमारा जीवन धन्य हो जाए । संजय गोयल ने बताया कि कल महाराज के मुखारविंद से राम जन्म व कृष्ण जन्म की कथा कही जाएगी। भगवान कृष्ण के जन्म को हम उत्सव की तरह मनाएंगे । सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है संभव हो तो सभी पीले वस्त्र धारण करके आए और अपने कान्हा का जन्मदिन मनाएं ।

आज कथा में, ऋचा अग्रवाल, राजरानी शर्मा, गीता जिंदल अनीता गोयल, निधि अग्रवाल, नीलम, डौली गोयल ,मीरा अग्रवाल, मीनू मित्तल, दीपेन गांगुली ,विकास अग्रवाल, अतुल कृष्ण संजय गोयल, सुलभ बंसल ,सूरज वर्मा, सुनील सक्सैना ,सतीश यादव भारी संख्या में भक्त उपस्थित रहे ।

Show More

Related Articles

Close