[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

पानी में दूध कांड में निलंबित दोनों अध्यापक किये गए कार्यमुक्त

पानी में दूध कांड में निलंबित दोनों अध्यापक किये गए कार्यमुक्त, ,निलंबन के दौरान अन्य स्कूलों में किये गए संबद्ध

औरंगाबाद:- विकास खंड लखावटी अंतर्गत ग्राम भावसी के संविलियन विद्यालय में ढाई लीटर दूध में बाल्टी भर पानी झोंक कर स्कूली बच्चों को दूधिया गरम पानी पिलाते आ रहे मामले में निलंबित दोनों दोषी पाए गए अध्यापकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा जारी निलंबन आदेश शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी अजरेआलम ने रिसीव करा दिये. इसी के साथ निलंबन अवधि के लिए अरूण कुमार शर्मा को दौलताबाद तथा फूल सिंह को टोडी़ नंगला विद्यालयों में अटैच कर दिया गया है.

ग्राम भावसी के स्कूल में संजय कौशिक को प्रधान अध्यापक का चार्ज सौंपा गया है. अजरेआलम ने कौशिक को पूर्ण ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के निर्देश दिए साथ ही अनियमितता प्रकाश में आने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

औरंगाबाद- राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close