[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

कस्बे में बिजली की लाइन बनी निरीह पक्षियों की कत्ल गाह

लापरवाह विद्युत कर्मचारियों ने खुले छोड़ दिये हैं जोइंट, विद्युत करंट की चपेट में आने पर रोजाना मर रहीं हैं दर्जनों बेजुबान चिड़िया

औरंगाबाद: कस्बे में नेशनल हाईवे पर कसबे के मध्य में छोटी मस्जिद के सामने 11000 उच्च वोल्टेज की लाइन जा रही है. एक पखवाड़े पूर्व इस लाइन पर सिटडाउन लेकर विद्युत कर्मचारियों ने मरम्मत कार्य किया था. कर्मचारियों ने लापरवाही के चलते जोइंटों पर टेप नहीं लगाई जिसके कारण तभी से दर्जनों चिड़िया करंट की चपेट में आने पर दम तोड़ कर नीचे गिरती आ रहीं हैं.

आसपास के दुकानदारों ने अनेक बार विद्युत कर्मचारियों को इससे अवगत कराया है और खुले जोड़ों की टेपिंग करने का आग्रह किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

औरंगाबाद- राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close