[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

पूज्य महाराज जी ने आज द्वारका लीला ,परीक्षित व संपूर्ण भागवत रहस्य का वर्णन किया

पूज्य महाराज जी ने आज द्वारका लीला ,परीक्षित व संपूर्ण भागवत रहस्य का वर्णन किया

बुलंदशहर:- श्री श्याम सखा युवा मंडल के तत्वाधान में 27 सितंबर से श्री राज राजेश्वर मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आज समापन दिवस है |श्रीमद् भागवत के सप्तम दिवस में परम पूज्य श्री कार्ष्णि विजय कृष्ण जी महाराज ने सुदामा चरित्र का पावन प्रसंग का श्रवण कराया| महाराज जी ने कहा कि भगवान प्रेम के भूखे हैं यही कारण है कि अपने गरीब मित्र सुदामा की दीन दशा को देखकर कन्हैया की आंखों में आंसू छलकने लगे उन्ही आंसुओं से भगवान श्री कृष्ण ने कन्हैया ने अपने मित्र सुदामा के पैर धोए|

महाराज जी ने कहा कि प्रेम भाव से स्मरण करने पर भगवान सभी के दुखों को हर लेते हैं |पूज्य महाराज जी ने आज द्वारका लीला, परीक्षित व संपूर्ण भागवत रहस्य का वर्णन किया|

मंडल के सदस्य संजय गोयल ने बताया कि आज कथा का विश्राम है तथा समापन पर सभी श्रद्धालु भक्तों ने श्री व्यास जी की पूजा व आरती की| प्रातः 9:00 श्री राजराजेश्वर मंदिर कथा स्थल पर हवन होगा और उसके बाद प्रसाद वितरण कराया जाएगा| सभी भक्तों से अनुरोध है कि समय से पहुंचकर हवन में अपना योगदान दें व प्रसाद ग्रहण करे| कथा में श्री श्याम सखा युवा मंडल , श्री श्याम सखा सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड , श्री राजेश्वर मंदिर ट्रस्ट एवं श्री हरि नाम संकीर्तन मंडल बुलंदशहर आदि का बड़ा सहयोग रहा|

सह संपादक – संजय गोयल

Show More

Related Articles

Close