[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

लौहरका के तालाबों से अवैध कब्जे हटने शुरू,जब्त गन्ना दान स्वरूप गौशाला में भेजा गया

लौहरका के तालाबों से अवैध कब्जे हटने शुरू,जब्त गन्ना दान स्वरूप गौशाला में भेजा गया

औरंगाबाद:-  ब्लॉक लखावटी की जिताका न्याय पंचायत के ग्राम लौहरका के तालाबों पर ग्राम प्रधान की शह पर दबंगों ने जबरन बेचने जबरन कब्जा करके उनमें धान, गन्ना ज्वार आदि की फसलें बो दी थीं. ग्राम के भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री सहित तमाम आला अफसरों से की थी. लेकिन किसी के कानों पर जूं तक नहीं रेंग सकी. इतना ही नहीं शिकायत मिलते ही तत्कालिक एस डी एम सदर आशीष कुमार सिंह ने 27 अगस्त को तहसील दार सदर को तत्काल अवैध कब्जे हटवाने का आदेश जारी किया था लेकिन उसपर भी अमल नही हो सका. समाचार पत्र में खबर प्रकाशित किये जाने पर अधिकारियों ने राजस्व निरीक्षक को भेजा. राजस्व निरीक्षक ने अवैध कब्जेदारों को दो दिन पूर्व कब्जे को अवैध ठहराते हुए दो दिन में अवैध कब्जे हटा लेने के लिए नोटिस जारी किया था. लेकिन अवैध कब्जे दारों ने अपने कब्जे नहीं हटाये. शुक्रवार को राजस्व निरीक्षक देवेंद्र कुमार लेखपाल लक्ष्मी नारायण शर्मा और चंद्रशेखर के साथ गाँव में पहुंचे और 623 नं में बने तालाब में खडी़ गन्ना फसल को कटवाना शुरू कर दिया. कटी फसल को पशु चारे के लिए ख्वाजपुर गौशाला में भेज दिया गया. राजस्व निरीक्षक ने बताया कि सभी ग्यारह तालाबों पर से अवैध कब्जे हटवाये जायेंगे.

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close