[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

बी डीआर डी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रवींद्रनाथ जयंती मनाई

दनकौर:विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध विद्यालय बिशम्बर दयाल राम मूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दनकौर में आज  वंदना सत्र में रवींद्रनाथ जयंती का कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ मनाया गया सर्वप्रथम श्री प्रधानाचार्य जी व रोहित जी बहन बुलबुल तथा भैया भूपेंद्र ने रविंद्र नाथ जी के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया” शिक्षा प्राप्त करते समय बालक को स्वतंत्र वातावरण मिलन परम आवश्यक है”

कार्यक्रम में अनेक आचार्य ने व छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विचार रखें मंच का संचालन  रोहित जी ने करते हुए अपने विचार व्यक्त किया उन्होंने बताया कि रविंद्र नाथ टैगोर जी का बचपन का नाम नरेंद्र था इनका जन्म 7 मई 1861 को कोलकाता में हुआ था साथ ही बहन तनु ने बताया की रविंद्र नाथ जी का एक नारा था अकेला चलो रे अर्थात जब कोई आपकी आवाज ना सुने तो व्यक्ति को अकेला चलना शुरू कर देना चाहिए

आलिया बहन ने बताया कि रविंद्र नाथ जी समाजसेवी दार्शनिक तथा नोबेल पुरस्कार विजेता थे अंत में प्रधानाचार्य जी ने ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रगान की रचना की तथा सभी भैया बहनों को रविंद्र नाथ जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन में कठिन परिश्रम करना चाहिए साथ ही सभी को रविंद्र नाथ टैगोर जी के जन्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया

इस कार्यक्रम में बी के सिंह जी भास्कर जी राकेश जी गगन जी पवन जी ओमकार जी धर्मवीर जी यशवीर जी राजकुमार शर्मा जी अंजू जी रूबी जी ज्योति जी व परमिता जी राजकुमार वर्मा जी गोपाल जी राहुल जी उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ

Show More
Close