[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगर

18 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत को लेकर कई गांवों की हुई पंचायत 

18 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत को लेकर कई गांवों की हुई पंचायत 

गौतम बुध नगर:-  तीनों प्राधिकरण के खिलाफ 18 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत को लेकर आज 9 अक्टूबर को दनकौर क्षेत्र के बल्लू खेड़ा गांव, सलारपुर, अट्टा गुजरान कई अन्य गांवो में पंचायत की अध्यक्षता राजे प्रधान ने एवं संचालन सुनील प्रधान ने किया ,

सुनील प्रधान ने गांव के किसान एवं मजदूर लोगों को महापंचायत मैं पहुंचकर सफल बनाने आग्रह किया ,

प्रदेश प्रवक्ता एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा प्रदेश सरकार किसानों की नहीं सुन रही है पिछले काफी समय से किसान धरने पर हैं और गौतम बुध नगर के किसानों को मूलभूत सुविधाएं 64 परसेंट मुआवजा 10 परसेंट प्लॉट एवं युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है हमारे गौतम बुद्ध नगर के युवा गौतम बुद्ध नगर की कंपनियों में नौकरी के लिए आगरा, मथुरा व अन्य शहर जो गौतम बुद्ध नगर से डेढ़ सौ से 200 किलोमीटर दूर की आईडी बनाकर कंपनियों में नौकरी कर रहे हैं हमारे क्षेत्र के युवाओं के साथ यह कौन सा दुव्र्यवहार किया जा रहा है जो गौतम बुद्ध नगर के किसान एवं मजदूर लोगों को आईडी के हिसाब से नौकरी नहीं दे रहे,

अनित कसाना ने कहा आने वाली 18 अक्टूबर को सभी किसान भाई अपने हक की लड़ाई के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में एकत्रित होकर महापंचायत को सफल बनाएं

मौके पर राजे प्रधान ,धर्मपाल स्वामी, सुंदर खटाना संदीप खटाना, सुनील प्रधान, भिकारी प्रधान, सुभाष सिलारपुर ,विनोद शर्मा, इंद्रेश ,ऋषि नगर ,रोबिन नागर ,चंद्रपाल बाबूजी, शक्ति सिंह ,अजब सिंह प्रधान ,पीतम अट्टा, देवी राम प्रधान आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे

Show More

Related Articles

Close