[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

दिव्यांग बच्चों को शिविर में सहायक उपकरण वितरित किये गए

औरंगाबाद:- एलिम्को कानपुर के सौजन्य से बी आर सी बरौली बासदेवपुर में बुद्धवार को एक शिविर लगाकर 57 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण निशुल्क प्रदान किये गए.
शिविर का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी स्याना मोहित कौशिक, डायट उप प्रधानाचार्य के डी एन राम, एलिम्को कानपुर प्रभारी आनंद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया. मंच पर खंड शिक्षा अधिकारी स्याना चंद्र भूषण प्रसाद ने सभी अतिथियों का स्वागत किया,
शिविर में कुल 57 चयनित दिव्यांग बच्चों को व्हील चेयर, टाईसाईकिल, रो लेटर, कैलियर, ब्रेलकिट, स्टिक आदि सहायक उपकरण निशुल्क प्रदान किये गए.चंद्र भूषण प्रसाद ने ब्लॉक के अध्यापकों की विभिन्न प्रतियोगिता में उपलब्धि का विवरण दिया और सराहना की.
प्राईमरी विद्यालय मोहन पुर के कक्षा एक के छात्र भाष्कर ने 26 तक के पहाडे़ कंठस्थ सुना कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.
डायट मेंटर प्रवक्ता रीना रानी, पूनम रानी ने दिव्यांग बच्चों के प्रेरक प्रसंग सुना कर आगे बढने के लिए प्रेरित किया.उप प्राचार्य डायट के डी एन राम ने दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा में कैसे जोडा जाये विषय पर प्रकाश डाला.
खंड विकास अधिकारी मोहित कौशिक ने फीचर फिल्म तारे जमीन पर का जिक्र करते हुए आगे बढने का आवाहन किया.
दिव्यांग बच्चों ने सांकेतिक राष्ट्र गान की सुंदर ढंग से प्रस्तुत की.तथा नृत्य किया.
कार्य क्रम का संचालन धर्मेन्द्र शर्मा और राजकिशोर शर्मा ने संयुक्त रूप से किया, संजीव कुमार, हरीओम,, राम कुमार राम, कन्हैया लाल, प्रदीप कुमार का सराहनीय सहयोग रहा,
ललित कुमार, जावेद चौधरी, अमित राघव, सलीम अख्तर अजीत सिंह ने व्यवस्था संभाली.
जिला समन्वयक पंकज कुमार, सी डी पी ओ हरेन्द्र कुमार विधायक प्रतिनिधि रविन्द्र कुमार, आदि मौजूद रहे.
खंड शिक्षा अधिकारी स्याना चंद्र भूषण प्रसाद ने आगंतुक अतिथियों को स्मृति चिन्ह् भैट किये तथा आभार प्रकट किया.

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close