[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

पत्नी ने पति पर लगाया अपहरण का आरोप

युवती ने अपहरण का मचाया शोर,मामला निकला पति पत्नी के आपसी विवाद का

बुलंदशहर:-  स्याना गढ़ नेशनल हाईवे पर ग्राम इस्माइला के समीप बुलंदशहर की तरफ से आ रही एक कार में सवार युवती ने औरंगाबाद की तरफ से जा रही एक कार को देख कर बचाओ बचाओ का शोर मचाते हुए गाड़ी से हाथ बाहर निकाल कर गाड़ी चालक से मदद की गुहार लगाई. गाड़ी में सवार युवती को मुसीबत में फंसे देखकर गाड़ी चालक ने गाड़ी मोड़ कर उस गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया. साथ ही औरंगाबाद थाने में फोन कर पुलिस को युवती के अपहरण की सूचना दी. युवती के अपहरण की सूचना मिलते ही वरिष्ठ एस एस आई अशोक कुमार तुरंत सक्रिय हो उठे और सूचना के आधार पर आ रही गाड़ी को औरंगाबाद में धर्म कांटे के पास रोक लिया.पीछा करते आ रहे गाड़ी चालक ने भी पुलिस को बताया कि इसी गाड़ी में सवार युवती ने मदद की गुहार लाई थी.

पुलिस हिरासत में युवती का पति संदीप
पुलिस हिरासत में युवती का पति संदीप

पुलिस गाड़ी को थाने ले गयी और पूछताछ शुरू की. पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर मामला अपहरण का ना होकर पति पत्नी के आपसी विवाद का निकला. थाने में मौजूद युवती सोनिया निवासी अमरपुर ने बताया कि उसकी शादी बरौली बासदेवपुर निवासी संदीप कुमार पुत्र रामकिशन वाल्मीकि के साथ हुई थी. वह महाव सोसाइटी में कार्य रत है. उसका पति संदीप कुमार नोएडा से महाव के लिए कहकर लिवाकर लाया था लेकिन वह महाव ना ले जा कर जबरन अपने गाँव बरौली बासदेवपुर ले जा रहा था. वह वहाँ जाना नहीं चाहती थी.मामले की असलियत जान कर पुलिस ने दोनों को समझा बुझा कर सुलहनामा कराया. युवती की नोएडा वापस जाने की सहमति जताई जाने पर पुलिस ने दोनों को थाने से रिहा कर दिया.

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close