[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

रामलीला में सीता हरण प्रसंग का शानदार मंचन किया गया

रामलीला में सीता हरण प्रसंग का शानदार मंचन किया गया

औरंगाबाद:- श्री राम लीला अभिनय मंच के तत्वावधान में नागेश्वर मंदिर के मैदान में चल रही रामलीला में हरी ओम रास व रामलीला मंडल बलदेव मथुरा के लोकप्रिय कलाकारों ने शनिवार को सीता हरण का प्रभावशाली ढंग से मंचन किया. लीला का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि अर्जुन सिंह ने भगवान श्री राम के चित्र के संमुख दीप प्रज्ज्वलित करके और आरती उतार कर किया.

तत्पश्चात मंडल के कलाकारों ने सुतीक्ष्ण लीला, पंचवटी निर्माण, सूपनखां की नासिका भंग और खरदूषण वध की लीला का मंचन किया गया. लंका पति रावण द्वारा मारीच को सोने का मृग बना कर पंचवटी में भेजा गया. तत्पश्चात छल कपट से माता जानकी का हरण होने के साथ ही लीला को विराम दिया गया.

मंच का कुशल संचालन मनोज गुप्ता ने किया. पुनीत सिंघल, सचिन अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, टीटू सर्राफ, नरेश तायल, मंगलसेन शर्मा आदि सहयोगी रहे

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close