[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
अंतर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में रखी गई तालिबान की नींव

पाकिस्तान में रखी गई तालिबान की नींव !

इस्लामाबाद. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से बेहद खुश इमरान खान ने अब पाकिस्तान में भी तालिबान की तर्ज पर एक अथॉरिटी के गठन का ऐलान कर दिया है. इससे पहले इमरान खान ने संकेत दिया था कि वह पाकिस्तान को भी इस्लामिक समूह की राह पर ले जाना चाहते हैं. अब उन्होंने रविवार को ‘दुनिया में इस्लाम की सही तस्वीर’ पेश करने का ठेका खुद को देते हुए रहमतुल लील आलमीन अथॉरिटी के गठन का ऐलान किया. इस अथॉरिटी का काम पाकिस्तान की शिक्षा व्यवस्था को शरिया के मुताबिक बदलना है. माना जा रहा है कि इमरान खान ने एक तरह से देश में ‘तालिबान की नींव’ रख दी है.

इस्लामाबाद में आयोजित अशरा-ए-रहमतुल लील आलमीन (PBUH) को संबोधित करते हुए इमरान खान ने इसे देश के विकास से जोड़ते हुए कहा कि अपने नैतिक मूल्यों को कम करके कोई भी देश तरक्की नहीं कर सकता है. इमरान ने कहा, ‘कई विद्वान इसका (अथॉरिटी) हिस्सा होंगे. इस अथॉरिटी का एक काम दुनिया को यह बताना होगा कि असल में इस्लाम क्या है.’

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि मशहूर विद्वान इस अथॉरिटी का हिस्सा होंगे, जोकि स्कूलों के पाठ्यक्रम की निगरानी करेगा. इमरान खान ने कहा, ‘वे हमें बताएंगे कि क्या पाठ्यक्रम को बदलने की जरूरत है.’ देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा में नाकाम रहे इमरान ने यह भी कहा कि दूसरे धर्मों की भी शिक्षा दी जाएगी. मीडिया और सोशल मीडिया भी शरिया जानकारों के मुताबिक चलना होगा. एक विद्वान मीडिया और सोशल मीडिया से जुड़े मुद्दों को देखेगा.’

इमरान खान ने कहा कि अथॉरिटी को अपनी संस्कृति के मुताबिक कार्टून भी बनाने का काम दिया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘कार्टून हमारे बच्चों को विदेशी संस्कृति दिखा रहे हैं. हम उन्हें रोक नहीं सकते हैं, लेकिन उन्हें विकल्प दे सकते हैं. इमरान खान ने कहा कि अथॉरिटी पाकिस्तानी समाज पर पश्चिमी सभ्यता के फायदे नुकसान का भी आकलन करेगा. उन्होंने कहा, ‘जब आप देश में पश्चिमी सभ्यता लाते हैं, इसका आकलन करने की भी जरूरत है कि इसका हमें क्या नुकसान हो रहा है.

Show More

Related Articles

Close