[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahrगौतमबुध नगर

शिक्षक प्रशिक्षक कार्यशाला में में विषय विशेषज्ञों ने दिये टिप्स

सात विषयों पर चर्चा हुई

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शिवनगर औरंगाबाद में जनपद बुलंदशहर की शिक्षक प्रशिक्षक कार्यशाला का रविवार को आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रमुख रमेश चंद्र पांडेय, उपाध्यक्ष जन शिक्षा समिति मदन पाल सिंह संभाग निरीक्षक दुलीचंद सैनी ओमप्रकाश गौतम ललित शर्मा डॉ गजेन्द्र लोधी वेदप्रकाश अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। गुरु वंदना सरस्वती वंदना के पश्चात मदन पाल सिंह ने प्रशिक्षण वर्ग की प्रस्ताविकी प्रस्तुत की।

जिला प्रमुख रमेश चंद्र पांडेय ने एन ई पी के सात विषयों के प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने शिविर में प्राप्त ज्ञान का समावेश छात्र हित में करने और राष्टृ हित में कार्य करने का आवाहन किया।

सभी सात विषयों के प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर मोहित सिंह चौहान, जगदीश रघुवंशी, योगेश कुमार संदीप सोलंकी, उमेश पंकज ने प्रशिक्षण दिया।

शिविर में 27विद्मालयों के कुल 130आचार्य गण मौजूद रहे

शिवकुमार पाठक नयाबासं, मुकेश कुमार वैरा फिरोज पुर, महेश चंद्र हरित वैरा फिरोज पुर, ओमवीर वशिष्ठ केशोपुर सठला,अजय पाल झाझर, नरेंद्र शर्मा आकापुर टियाना,बालक राम शर्मा औरंगाबाद श्याम सुंदर विधिपुर, योगेन्द्र सिंह बुकलाना, राघवेन्द्र खानपुर आदि प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close