[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का हाल बेहाल

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सराय छबीला का हाल बेहाल, साढे़ दस बजे भी लटक रहा था ताला

औरंगाबाद:- क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति अत्यंत दयनीय है. ग्रामीण क्षेत्रों में तो स्थित और भी ज्यादा खराब है. ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी अस्पताल मनमर्जी तरीके से खुलते और बंद हो रहे हैं.

ब्लाक लखावटी के ग्राम सराय छबीला का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बुद्धवार को साढ़े दस बजे भी बंद मिला. स्वास्थ्य केन्द्र पर लटका ताला स्वास्थ्य कर्मचारियों की मनमानी खुद बयां कर रहा था. ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि यह अस्पताल समय से नहीं खुलता. जब मन किया खोल दिया.

ब्लॉक लखावटी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा० हितेश कुमार को स्थित से अवगत कराया गया तो उन्होंने जानकारी करके बताने की बात कही. बाद में डा० हितेश कुमार ने बताया कि कर्मचारी चाभी लाना भूल गया था इसलिए अस्पताल नहीं खुल सका था.

अस्पताल की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा० अरुण लता ने खुद को अवकाश पर बताते हुए अस्पताल ना खुलने की जानकारी से इंकार कर दिया.

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close