[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

कस्बे के पोस्टमैन पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप ,बिना सुविधा शुल्क के नहीं मिलती है आवश्यक डाक 

पोस्टमैन पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप ,बिना सुविधा शुल्क के नहीं मिलती है आवश्यक डाक 

औरंगाबाद:- आजकल क्षेत्र में पोस्टमैन भी भ्रष्टाचार को लेकर काफी चर्चा में है हो भी क्यों नहीं जब सभी भ्रष्टाचार की दौड़ में आगे निकलना चाहते हैं जो बेचारे पोस्ट मैंन क्यों पीछे रहे महोदय भी सभी को क्रॉस करके आगे निकलना चाहते हैं ,

बताया जाता है कि यदि आपको अपनी आवश्यक डाक लेनी है तो सुविधा शुल्क देनी होगी पोस्टमैन आपको फोन कॉल पर खुद डाक ले जाने के लिए कहता है बीस से पचास रुपये तक वसूल करने के बाद ही दी जरूरी डाक आपको दी जाएगी

डाक बांटने में भी रिश्वतखोरी है ना अचरज भरी बात?. लेकिन औरंगाबाद में तो सब कुछ जायज है . इस लिए यहाँ का एक पोस्ट मैन खुलेआम डाक डिलीवरी में सुविधा शुल्क वसूल रहा है.ये महोदय डाक बांटने से पूर्व सारी डाक का सूक्ष्म निरीक्षण करते हुए जरूरी डाक जैसे पैन कार्ड, चैक बुक शादी कार्ड, इंटरव्यू काल लैटर आदि को अलग कर लेते हैं. आज कल प्रायः सभी जरूरी सरकारी डाक पर प्राप्त कर्ता का मोबाइल नंबर भी दर्ज हुआ होता है. तो ये महाशय फोन पर काल करके प्राप्त कर्ता को अपने बताये स्थान पर पहुँच कर डाक प्राप्त कर लेने का आदेश जारी कर देते हैं. प्राप्त कर्ता जो अपनी अति आवश्यक डाक का पहले से ही बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा होता है तुरंत इनके बताये स्थान पर पहुँच जाता है. बस फिर इनकी कहानी शुरू खर्चा तो देना ही पड़ता है हमारे भी बाल बच्चे हैं. बीस से पचास रुपये तक वसूल ने के बाद ही डाक प्राप्त कर्ता को थमा दी जाती है. इस गोरखधंधे से डाक विभाग अंजान हो ऐसा नहीं है कभी कभी तो डाक घर में से ही फोन किया जाता है और डाक घर में कार्यालय के बाहर डाक डिलीवरी होती देखी गई है.

पोस्ट मास्टर जी भोले बाबा की तरह अंजान बने रहते हैं जैसे इस सब से उनका कोई सरोकार ही नहीं है.

पोस्ट मास्टर सोहन पाल सिंह ने मामले की जानकारी से इंकार किया और पैसे वसूलने को गलत बताया. उन्होंने कहा कि यदि कोई पैसे मांग रहा है तो कोई व्यक्ति पैसे नहीं दे और शिकायत डाक घर में करें. उन्होंने डाक समय से सही पते पर पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

औरंगाबाद से राजेंद्र अग्रवाल

 

Show More

Related Articles

Close