[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

किसानों के धान बिगड़ने के प्रकरण में बसपा ने एसडीएम से शिकायत कर व्यापारियों पर कार्रवाई करने कि की मांग

किसानों के धान बिगड़ने के प्रकरण में बसपा ने एसडीएम से शिकायत कर व्यापारियों पर कार्रवाई करने कि की मांग

जहांगीराबाद: – आज मंडी मे बर्षा के बाद किसानों के धान भीगने के प्रकरण में बसपा नेता ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने एसडीएम अनूपशहर से शिकायत कर नीलामी चबूतरा खाली कराने तथा अवैध कब्जा करने वाले व्यापारियों पर कार्यवाही करने कि मांग की रविवार को सुबह से ही हो रही बरसात तथा तेज बरसात से हुए जलभराव तथा नीलामी चबूतरो पर स्थानीय व्यापारियों द्वारा ट्रैक्टर लगाकर किए गए कब्जे के चलते किसानों के धान बारिश में बोली में बिकने के बाद व्यापारियों ने तोलाई से मना कर दिया जिस पर किसान भड़क गए तथा हंगामा कर बसपा नेता ज्ञानेंद्र सिंह राघव को सूचना दी, जिस पर ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने मंडी प्रशासन में उपजिलाधिकारी व मंडी सभापति पदम सिंह से अवैध कब्जे को हटवा कर नीलामी चबूतरा खाली कराने वअवैध कब्जा करने वाले व्यापारियों खिलाफ कार्रवाई कर बिके हुए धान को अविलंब बिकवाने की मांग की।

सह संपादक- संजय गोयल
रिपोर्टर- नितिन सोनी

Show More

Related Articles

Close