[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

लगातार बारिश खेती और किसान पर कहर बनकर टूटी

लगातार बारिश खेती और किसान पर कहर बनकर टूटी,आलू और धान की फसल हो गई बरबाद

औरंगाबाद:- रविवार दोपहर से शुरू हुई बारिश ने सोमवार तक भी रुकने का नाम ही नहीं लिया. कभी तेज तो कभी मंदिम. लेकिन बारिश लगातार होती रही.

लगातार बारिश के कारण जहाँ खेत खलिहान में पानी भर गया वहीं इस बारिश से आल व धान की फसल बर्बाद हो गई है. जिन किसानों ने भारी रकम खर्च करके आलू का बीज खरीद कर आलू की फसल बोयी थी उनकी फसल पानी में डूब कर खराब हो गयी है. धान की फसल कुछ कट गई थी कुछ खेत में थी कुछ झड चुकी थी कुछ झडने के इंतजार में खेत या घेर में पड़ी हुई थी वो सब पानी में डूब कर बर्बाद हो गई है. ब्लॉक लखावटी अंतर्गत ग्राम सुरजावली में राम केस पुत्र भरती सिहं के खेत में चार फुट से ज्यादा पानी भर गया. जल भराव होने से खेत में खडी़ बुग्गी भी पानी में डूब गयी.

ग्राम प्रधान गजराज सिंह ने बताया कि किसानों के भारी नुकसान की सूचना किसान सहायक मनोज व कानून गो रविन्द्र सिंह को दे दी गई है. गाँव में नरेश झिम्मन,, जयप्रकाश नौबत इंदर, कमल सिंह हर केश याद राम तेज सिंह आदि को काफी नुकसान हुआ बताया गया है.

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close