[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला कार्यालय पर वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन

पत्रकारों को न्याय दिलाना संगठन का अंतिम उद्देश्य

बुलंदशहर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बुलंदशहर की वार्षिक बैठक जिला कार्यालय पर रविवार को आयोजित हुई जिलाध्यक्ष ठाकुर विजय राघव जिला महामंत्री जिला उपाध्यक्ष ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र भाटी व कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष ठा विजय राघव ने की

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ठा. विजय राघव ने कहा संगठन पत्रकार साथियों के हितों के लिए हमेशा से संघर्ष करता रहा है और यह संघर्ष ईमानदार व कर्मठ पत्रकारों के लिए हमेशा जारी रहेगा पत्रकारिता को व्यवसाय ना बनाएं उन्होंने पत्रकारिता जगत से आई युवाओं से कहा कि पत्रकारों को अपने विवेक के साथ काम करना चाहिए आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पूरे प्रदेश में सबसे बड़ा संगठन संगठन को 2023 में मजबूत बनाने की रणनीति और संगठन का विस्तार करने और पत्रकारों को न्याय दिलाने दुर्घटना बीमा पर विचार विमर्श किया गया जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी ने अपने उद्बोधन  में कहा पत्रकार सच के साक्षी बने पत्रकार ही जनता के हित के लिए चलने वाले आंदोलन की आवाज बनते हैं ऐसे में पत्रकारों को सुरक्षा मिलनी जरूरी है।
जिला उपाध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि संगठन के समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों को संगठित होते हुए एकजुटता का परिचय देना चाहिए और संगठन की शीर्ष इकाई द्वारा दिये जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।

जिला महासचिव योगेंद्र शर्मा संजय गोयल ने अपने संबोधन में पत्रकारों को एकजुट रहने का आह्वान किया और कहा संगठन में ही शक्ति है सभी पत्रकार आपसी मतभेद को भुलाकर एक संगठन के साथ रहे जिससे दबंग लोग पत्रकार का शोषण ना कर उन्होंने स्वतंत्र पत्रकारों को लेकर भी सरकार को नियम सरल बनाने पर मान्यता देने की मांग रखी। शासन से जितने भी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं उसका भी लाभ पत्रकारों को दिया जाना चाहिए कार्यक्रम में अतिथियों का माल्यार्पण कर डायरी में पेन भेंट कर स्वागत किया गया

इस मौके पर किसौली टाइम्स के संपादक महेंद्र सिंह पत्रकार आकाश सक्सेना, पत्रकार दीपक शर्मा, पत्रकार काजल लोधी, पत्रकार हिना खान पत्रकार ललित शर्मा, पत्रकार अक्षय सिंह, पत्रकार केपी चौहान,नीरज अग्रवाल,पत्रकार शफीकुर्रहमान, नितिन सोनी, बॉबी लाल, हरिओम अग्रवाल,सतेंद्र शर्मा,रवि राजा,आदि मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Close