[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
गौतमबुध नगर

ऊंची दनकौर बनेगा स्मार्ट विलेज

यमुना प्राधिकरण के सी, ई,ओ , ने ऊंची दनकौर आर डब्लू ए को गांव के सौंदर्य करण एवं स्मार्ट विलेज बनाने का दिया आश्वासन

दनकौर:- ऊंची दनकौर RWA का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष राजेंद्र योगी जी के नेतृत्व में डॉक्टर अरुण वीर सिंह CEO यमुना प्राधिकरण गौतम बुध नगर से गांव ऊंची दनकौर की समस्याओं के समाधान हेतु मिला,
इसमें गांव की मुख्य समस्याओं में गांव को बाईपास से जोड़ने हेतु लिंक मार्ग ,सामुदायिक भवन,सफाई कर्मचारी बढ़ाने व डंपिंग ग्राउंड हेतु भूमि गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास हेतु अनुदान,सार्वजनिक शौचालय वृक्षारोपण, लाइब्रेरी, वाचनालय एवं युवाओं के खेलने हेतु खेलने के लिए क्रीडा स्थल हेतु आवश्यक भूमि आवंटित कराने की मांग की ।


युवा नेता एडवोकेट गौरव नागर ने मीटिंग का कुशल संचालन करते हुए गांव के सौंदर्य करण कराने की एवं स्मार्ट विलेज बनाने हेतु CEO से निवेदन किया जिसका मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय ने स्मार्ट विलेज व गांव के सौंदर्य करण हेतु आवश्यक सहयोग देने की सहमति दे दी ,
इस मीटिंग में संजय शर्मा महासचिव, उपाध्यक्ष कपिल नागर, तुषार पंडित, तेजवीर सिंह भाटी कोषाध्यक्ष, देवेंद्र शर्मा, जितेंद्र राजपूत कानूनी सलाहकार कूवरप्रकाश शर्मा, देवेंद्र तिवारी, सुनील चौधरी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे

Show More

Related Articles

Close