[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
corona update

दिसंबर तक नहीं लग पाएगी सभी को वैक्सीन की दोनों डोज़

दिसंबर तक नहीं लग पाएगी सभी को वैक्सीन की दोनों डोज़

नई दिल्ली. भारत में साल 2021 के अंत तक सभी 94 करोड़ वयस्कों को कोविड -19 रोधी डबल डोज लगने की उम्मीद कम ही है, लेकिन सरकार तब तक उन सभी के लिए कई टीके ‘उपलब्ध’ कर देगी. यह जानकारी वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने एक न्यूज़ चैनल को दी. अब तक 74 करोड़ से अधिक वयस्कों को पहली खुराक मिल चुकी है. वहीं 35 करोड़ लोगों को दूसरी खुराक मिली है. कुल खुराकों की संख्या अब तक 109 करोड़ से अधिक हो चुकी है. बता दें सभी व्यस्कों को पूरी तरह से टीका देने के लिए कोरोना वैक्सीन की 188 करोड़ डोज़ की जरूरत है. एक सरकारी अधिकारी ने कहा- ‘वैक्सीन की उपलब्धता कोई मुद्दा नहीं है. हमने निर्यात भी शुरू कर दिया है. वैक्सीन लेने के लिए लोगों को आगे आना होगा. साथ ही जो बड़े राज्य पिछड़ रहे हैं उन्हें और भी बहुत कुछ करने की जरूरत है. केंद्र ने भी घर-घर टीकाकरण के लिए ‘हर घर दस्तक’ कार्यक्रम शुरू किया है.’

 

एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 20 करोड़ से अधिक टीके पहले से ही राज्यों और निजी अस्पतालों के स्टॉक में पड़े हैं. अधिकारी ने कहा ‘लगभग 16 करोड़ टीके राज्यों के पास स्टॉक में हैं. 4 से 5 करोड़ टीके निजी अस्पतालों के स्टॉक में हैं. कुल मिलाकर 109 करोड़ खुराक दिए जाने के बाद कुल 130 करोड़ खुराक पहले ही उपलब्ध कराए जा चुके हैं.’

31 दिसंबर 2021 तक 188 करोड़ खुराक की जरूरत

वहीं जाइडस कैडिला और बायोलॉजिकल ई के वैक्सीन स्टॉक के अलावा नवंबर और दिसंबर में कोविशील्ड के 44 करोड़ और कोवैक्सिन के 10 करोड़ खुराक आने की उम्मीद है. इसलिए भारत में 31 दिसंबर, 2021 तक सभी वयस्कों को पूरी तरह से टीका लगाने के लिए 188 करोड़ खुराक की आवश्यकता होगी. अधिकारी ने कहा कि कोई भी देश टीकाकरण में 100%  हासिल नहीं कर पाया है. कोविशील्ड की दोनों खुराक में 84 दिनों का अंतर था, इसलिए अगर भारत अभी से 31 दिसंबर के बीच बाकी 20 करोड़ लोगों को पहली खुराक देने में सक्षम है. उन्हें साल 2022 तक अपनी दूसरी खुराक के लिए इंतजार करना होगा.

एक अन्य अधिकारी ने News18 को बताया, ‘साल 2022 में दूसरी खुराक का काम जारी रहेगा लेकिन शायद 90%  वयस्क आबादी को साल के अंत तक पहली खुराक मिल जाएगी.’ वहीं तीसरे सरकारी अधिकारी ने दावा किया कि भारत 2021 के अंत तक टीकाकरण के150 करोड़ खुराक को छू लेगा. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे लोग होंगे जो टीके की हिचकिचाहट को दूर करने की हर कोशिश के बाद भी टीके की खुराक नहीं लेंगे.

Show More

Related Articles

Close