[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेश

श्री द्रोण गौशाला में धूमधाम से मनाया गया पंचम गोपाष्टमी महोत्सव ,जिला विकास अधिकारी ने सभी का किया उत्साहवर्धन

श्री द्रोण गौशाला में धूमधाम से मनाया गया पंचम गोपाष्टमी महोत्सव ,जिला विकास अधिकारी ने सभी का किया उत्साहवर्धन

दनकौर: आज कस्बा दनकौर जो द्रोण नगरी के नाम से भी जानी जाती है में श्री द्रोण गौशाला समिति द्वारा गौशाला में पंचम गोपाष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया,

इस पावन पर्व पर समय अनुसार प्रातः 7:00 बजे गौशाला में सैकड़ों भक्तों के बीच हवन व क्षेत्र की महिलाओं द्वारा भारी मात्रा में गौ माता का पूजन किया गया,

कार्यक्रम का शुभारंभ नोएडा से आए इस्कॉन मंदिर नोएडा द्वारा श्रीमान बंशीधर प्रभु जी के नेतृत्व में भजन संकीर्तन हरि नाम से किया गया जिसने भक्तों का मन मोह लिया कार्यक्रम में हरि नाम के साथ साथ श्री राधे सखी मंडल ट्रस्ट द्वारा प्रस्तुत राधा कृष्ण का मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया, दोपहर 1:00 बजे इस्कॉन मंदिर नोएडा द्वारा कस्बे के मुख्य मार्ग से जगन्नाथ यात्रा निकाली गईं जिसमें जगन्नाथ रथ को भक्तों द्वारा पैदल- पैदल खींच कर चलाया गया जिसके पीछे पीछे बैंड बाजों के साथ काफी मात्रा में गायों की पदयात्रा निकाली गई जिसकी भक्तों द्वारा मुख्य मार्गों पर जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया व शोभायात्रा में भक्तों द्वारा गायों के लिए दिल खोलकर दान भी दिया, इसके लिए गौशाला समिति द्वारा वाहन की व्यवस्था की हुई थी, जो यात्रा के साथ साथ चल रहा था ,

मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार सिंह
मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार सिंह

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी गौतम बुद्ध नगर ने कहां की मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे इस सुंदर और भव्य व्यवस्थित गौशाला में आने का मौका मिला उन्होंने संस्था व जनता को आश्वासन दिया कि वे हर समय गौशाला की सेवा मैं उपस्थित है मेरा सौभाग्य होगा कि मैं इस महान कार्य में गौशाला समिति का सहयोग कर पाऊंगा इस मौके पर गौशाला समिति को प्रेरित करते हुए कहा कि वह जितना चाहे मेरे से अधिक से अधिक काम ले सकते हैं साथ ही गौशाला द्वारा अनेक योजनाओं को चालू करने के लिए भी प्रेरित किया उन्होंने कहा कि ऐसी गौशाला मुझे कहीं आस-पास भी देखने को नहीं मिली मैं गौशाला समिति का आभार प्रकट करना चाहूंगा कि उन्होंने इतनी अच्छी व्यवस्था कर रखी है ,

विशिष्ट अतिथि डॉ वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव
विशिष्ट अतिथि डॉ वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव

उनका कहना था कि मैं किसान का बेटा हूं मेरे भी पशु है हम घर पर एक पशु पालने के लिए 100 बार सोचते हैं वही इस गौशाला में 850 गायों की सेवा का बीड़ा उठाने वाले स्वयं सेवकों का धन्यवाद करना चाहते हैं जो अपने आप में एक सराहनीय कार्य कर रहे हैं,

 

प्रबंधक श्री रजनीकांत अग्रवाल
प्रबंधक श्री रजनीकांत अग्रवाल

इन्होंने कहा कि यदि कोई समाज का नागरिक गाय पालना चाहता है तो उनके द्वारा ₹30 प्रति गाय प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाता है यदि कोई सज्जन गाय पालना चाहता है तो वह संपर्क कर सकता है इस मौके पर अपनी बड़ी मार्मिक बातों से जनता का मन मोहने मैं सफल रहे आज के युग में गायों की तुलना भटके हुए युवाओं से करते हुए कहा कि जिस तरह आज के कुछ भटके हुए युवा अपने बुजुर्ग माता पिता को अनाथ आश्रम में छोड़ आते हैं उसी तरह इस समाज के कुछ लोग बूढ़ी और बीमार गायों व अनाथ को सड़कों पर छोड़ देते हैं और यह गौशाला उसी अनाथ आश्रम की तरह है जो बीमार और अनाथ गायों को अपने यहां आश्रय देकर उनको पालती है, जिस तरह माता पिता अंत तक अपने बच्चों का ध्यान रखते हैं उसी तरह गौमाता भी अंतिम समय तक समाज का ध्यान रखते हुए समाज को कुछ ना कुछ देती रहती है यहां तक की मरने के बाद भी समाज के काम आती है इस गौमाता में हमारे सभी देवी देवताओं का वास है इसीलिए इस को पूजा जाता है संस्था को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र यहां पर 25 तारीख को जेवर में एयरपोर्ट का शिलान्यास होने जा रहा है यह सुनहरी मौका है जब हम इस गौशाला को विश्व पटल पर नई पहचान देने में सफल हो सकते हैं यहां पर पर्यटक घूमने आए तो उन्हें लगे कि गौशाला समिति द्वारा समाज को कुछ नई प्रेरणा देने का प्रयास किया है जा रहा है ,

 

गौशाला समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार गर्ग की धर्मपत्नी पूनम गर्ग सम्मानित करते हुए

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डॉ० वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी गौतम बुध नगर ने कहा कि मैं गौशाला में आता रहा हूं और यहां की कार्यशैली व देखभाल काफी प्रभावित रहा हूं पहले की भांति आगे भी हर तरह से गौशाला की सेवा में सहयोग करता रहूंगा व मुख्य अतिथि का आभारी हूं जिन्होंने मेरे कहने से आज अपना महत्वपूर्ण समय दिया,

इस कार्यक्रम में गौशाला के अध्यक्ष राकेश गर्ग ,प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल ने बाहर से आए अतिथियों व पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह का सम्मान किया, गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए बताया कि गौशाला में लगभग 850 गाय मौजूद है इसके साथ साथ संस्था द्वारा पांच अन्य संस्थाएं संचालित हैं जिनमें प्राचीन श्री द्रोणाचार्य मंदिर ,श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर कॉलेज दनकौर ,श्री द्रोणाचार्य रमेश चंद्र विद्यावती कान्वेंट स्कूल ,बाबा सूखा मल डालचंद नंबरदार हॉस्पिटल एवं रमेश चंद्र विद्यावती ओ०पी०डी० एंड डायग्नोस्टिक सेंटर है,

गौशाला के अध्यक्ष राकेश कुमार गर्ग व शशि गर्ग सीए मुख्य अतिथि अनिल कुमार सिंह का सम्मान करते हुए

कार्यक्रम का संचालन एस डी पी जी कॉलेज के प्रधानाचार्य जिले सिंह ने किया

Show More

Related Articles

Close