[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

कस्बे में विद्युत विभाग की लापरवाही से रोजाना काल का ग्रास बनते हैं बेजुबान पक्षी

विद्युत विभाग की लापरवाही से रोजाना काल का ग्रास बनते हैं बेजुबान पक्षी, बार बार आग्रह के बाबजूद नहीं की जा रही नंगे तारों पर टेपिंग

औरंगाबाद में स्टेट हाईवे पर सब्जी मंडी में छोटी मस्जिद के सामने ग्यारह हज़ार वोल्टेज का पोल है. लगभग एक डेढ़ माह पूर्व इस पोल पर विद्युत कर्मचारियों ने कोई मरम्मत कार्य किया था।

कर्मचारियों ने तार ज्वाइंट खुले छोड़ दिये जबकि उनपर टेपिंग की जानी चाहिए थी. विद्युत करंट लगने से आये दिन बेजुबान पक्षी मर मर कर नीचे गिर रहें हैं लेकिन विद्युत कर्मचारियों को दिखाई नहीं पड़़ रहे. अनेक बार विभाग के आला अफसरों को मामले की जानकारी देकर टेपिंग कराने का आग्रह किया गया लेकिन स्थित ज्यों की त्यों ही चली आ रही है. कसबे के नागरिकों ने विद्युत विभाग के आला अधिकारियों से मानवीय रूख अपनाते हुए शीघ्र टेपिंग कराने की मांग की है जिससे निरीह बेजुबान पक्षी अकाल मृत्यु के शिकार होने से बचाये जा सकें.

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close