[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

द्रोण गौशाला समिति के चुनाव को लगा ग्रहण,ग्लोबल न्यूज़ 24×7 की फिर बात हुई सच

द्रोण गौशाला समिति के चुनाव को लगा ग्रहण,ग्लोबल न्यूज़ 24× 7 की फिर बात हुई सच चुनाव को लेकर एक पक्ष पहुंचा रजिस्ट्रार ऑफिस द्रोण गौशाला समिति से मांगा स्पष्टीकरण

दनकौर : द्रोण गौशाला समिति के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल द्वारा इसके चुनाव 19 सितंबर को कराने की घोषणा कई दिन पहले सार्वजनिक तौर पर की गई थी | घोषणा होने के तुरंत बाद ही ग्लोबल न्यूज़ 24× 7 ने चुनाव होने पर शंका प्रकट , करते हुए कहा था कि, चुनाव को प्रभावित करने के लिए एक पक्ष कोर्ट जा सकता है |,अब इसका मामला रजिस्ट्रार कार्यालय मेरठ पहुंच गया है जैसा कि पहले से ही आशंका थी समिति के सदस्य संदीप जैन, संदीप गर्ग, व कमल गोयल ने मौजूदा प्रबंधक और अध्यक्ष पर चुनाव प्रक्रिया को समिति के विधान के मुताबिक नहीं कराने का आरोप लगाया है| सदस्यों ने चुनाव पर रोक लगाने के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय में शिकायत पत्र दिया है पत्र को संज्ञान में लेकर रजिस्ट्रार ने मौजूदा प्रबंधक समिति से कई अहम बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है |

कार्यालय अधिकारी ने आदेश दिए हैं कि पहले प्रबंधक समिति चुनाव से पहले होने वाली आम सभा व कार्यकारिणी की बैठक की जानकारी बिंदुवार कार्यालय के समक्ष पेश करें इसके बाद ही समिति के चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकता है |

जनता की निगाहें अब आगे होने वाली उठक पठक पर है, अब कस्बा में चुनावों को लेकर सरगर्मी और ज्यादा बढ़ गई है व लोग चौराहों पर इसकी चर्चा करने में लगे हैं कि चुनाव होंगे या नहीं या इन लोगों की लड़ाई में कोई तीसरा इसका लाभ उठा ले जाएगा जो गौशाला के हित में नहीं होगा |

Show More

Related Articles

Close