[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेश

शिक्षा पाठ्यक्रम में बदलाव हेतु राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता का समर्थन

शिक्षा पाठ्यक्रम में बदलाव हेतु राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता जी का समर्थन-दिव्य अग्रवाल

उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद अध्यक्ष राज्य मंत्री कैप्टन श्री विकास गुप्ता जी ने राष्ट्रवादी विचारक व लेखक दिव्य अग्रवाल की माँग का समर्थन करते हुए शिक्षा मंत्री भारत सरकार  धर्मेंद्र प्रधान से अनुग्रह किया है कि मंत्रालय दिव्य अग्रवालके पत्र का संज्ञान लेकर एन सी ई आर टी के पाठ्क्रम में समुचित बदलाव करने की कृपा करें । माँग पत्र में श्री विकास गुप्ता जी को अवगत कराया गया है कि पाठ्यक्रम में विदेशी आक्रांताओं के बारे में तो पढ़ने को मिल जाता है परन्तु राष्ट्र के उन सर्वोच्च योद्धायो जिन्होंने अंग्रेजी साशन से पूर्व मुगलिया शासन से लोहा लेकर राष्ट्र अस्मिता की सुरक्षा कर मानवता का संरक्षण किया था । उन महापुरुषों के जीवन , त्याग , बलिदान व भारतीय संस्कृति के बारे में पंचम कक्षा तक कोई भी अध्याय नही है अतः यदि भारत मे राष्ट्रवादी विचार को सुदृढ व सशक्त करना है तो भारत के बच्चो को भारतीय संस्कृति व इतिहास की सच्चाई का भी ज्ञान देना होगा । कैप्टन विकास गुप्ता  ने पहले सेना में रहकर देश सेवा की एवम अब उत्तर प्रदेश सरकार में रहकर राष्ट्रवादी सोच व विचार को भरपूर समर्थन देकर देश सेवा कर रहे हैं । विकास गुप्ता  की गिनती भी उन जनप्रतिनिधियों में की जाती है जो जनसुलभ है एवम सहजता के साथ ही लोगो से सामाजिक व रास्ट्र चिंतन करते हैं ।

Show More

Related Articles

Close