[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
उत्तर प्रदेशधर्म

लड्डू गोपाल का टूटा हाथ, जिला अस्पताल में इलाज

लड्डू गोपाल का टूटा हाथ, जिला अस्पताल में इलाज

आगरा। कान्हा से भक्ति ऐसी कि पूजा करते वक्त मूर्ति का हाथ टूटने पर पुजारी बेचैन हो गए। लड्डू गोपाल के दर्द का एहसास कर बिलखने लगे। लड्डू गोपाल की मूर्ति को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने भक्त के भावों का सम्मान करते हुए लड्डू गोपाल को पट्टी की। पर्चा श्री कृष्ण पुत्र श्री भगवान के नाम से बना।

खेरिया मोड़ ख्वासपुरा स्थित पथवारी मंदिर के पुजारी लेखराज सिंह सुबह करीब दस बजे जिला अस्पताल में पहुंचे। उनकी गोद में लड्डू गोपाल की मूर्ति थी। मूर्ति का एक हाथ टूटा हुआ था जिसे खपच्ची से बांध रखा था। काउंटर पर पर्चा बनवाने के लिए कहा। गार्ड ने उन्हें फटकार दिया। इस पर पुजारी जोर-जोर से रोने-बिलखने लगे। काउंटर कर्मचारी ने इसकी जानकारी प्रमुख अधीक्षक को दी। प्रमुख अधीक्षक ने पुजारी को अपने चैंबर में बुलाकर शांत कराया। काउंटर कर्मचारी से श्री कृष्ण पुत्र श्री भगवान के नाम से पर्चा बनवाया। डॉ. सीपी सिंह और खुद प्रमुख अधीक्षक डॉ. एके अग्रवाल ने लड्डू गोपाल के हाथ की पट्टी की ।

Show More

Related Articles

Close