[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
दनकौर

E. D. P. S. दनकौर द्वारा खेत कैंप में पिकनिक का हुआ आयोजन

E. D. P. S. दनकौर द्वारा खेत कैंप में पिकनिक का हुआ आयोजन

दनकौर:- आज ई० डी० पी० एस० स्कूल द्वारा एक पिकनिक का आयोजन किया गया ,

श्री खाटू श्याम कोचिंग सेंटर के संचालक अक्षय कुमार ने बताया कि ई०डी०पी० एस ०स्कूल द्वारा यह पिकनिक खेत कैंप में मनाई गई वहां बच्चों ने अध्यापकों के मार्गदर्शन में पर्यावरण ,सांस्कृतिक का संदेश देते हुए बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पिकनिक का आनंद लिया,

बच्चों ने कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया कि हमें ऑर्गेनिक सामान का प्रयोग करना चाहिए और पर्यावरण को सुरक्षित रखना चाहिए एवं अपने देश की सांस्कृतिक को बचाए रखना चाहिए,

विद्यार्थियों ने गांव के खेलों का खूब आनंद लिया और यह संदेश दिया कि हमें इंटरनेट की दुनिया से निकल कर बाहर के खेलों का भी अनुभव लेते हुए आनंद लेना चाहिए जिससे हम भविष्य में आगे चलकर ग्रामीण आंचल के खेलो के माध्यम से विश्व पटल पर एक नई पहचान बनाकर देश का नाम रोशन कर सकें साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा कर देश को विषम परिस्थितियों से बचाकर देश की जनता को भी स्वच्छ जीवन देने में सफल हो सके ,

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डायरेक्टर विकास नगर, , प्रिंसिपल लक्ष्मी नेगी ,अक्षय कुमार, बसंत एवं अन्य अध्यापक उपस्थित रहे,

यह ट्रिप श्री खाटू श्याम कोचिंग सेंटर के द्वारा प्रचारित कि गई

Show More

Related Articles

Close