[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता का सांसद और राज्य सभा सदस्य नागर ने किया संयुक्त रूप से शुभारंभ

ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में खुशी और बालक वर्ग में आशु चैम्पियन बने, सांसद भोला सिंह और राज्य सभा सदस्य सुरेन्द्र नागर ने किया संयुक्त रूप से शुभारंभ

औरंगाबाद:- ब्लॉक लखावटी के बच्चों के लिए आयोजित सांसद खेल प्रतियोगिता रविवार को लखावटी स्टेडियम में संपन्न हुई. प्रतियोगिता में ग्राम भीकमपुर की खुशी बालिका वर्ग में तथा मढैय्या करीमपुर का आशु बालक वर्ग में चैम्पियन घोषित किये गए.

प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः लगभग 10 बजे बुलंदशहर सांसद डा० भोला सिंह, राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर, और भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिसोदिया ने फीता काट कर संयुक्त रूप से किया. सांसद ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण अंचल की छिपी प्रतिभा को आगे लाना है. ब्लॉक, जिला, प्रदेश और राज्य स्तर से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अवसर मिलना ही इस प्रतियोगिता का उद्देश्य है.

राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर ने कहा कि भाजपा की नीति सबको समान रूप से अवसर देने की . जातिवाद और क्षेत्र वाद से उपर उठकर मेधावी बच्चों को आगे आने में इस प्रतियोगिता से काफी मदद मिलेगी.

बालिका वर्ग की चैम्पियन खुशी को प्रमाण पत्र देते सांसद व अतिथि गण

इस प्रतियोगिता में दौड, कबड्डी, खो खो, वालीवाल की स्पर्धाओं को बालक और बालिका वर्ग में संपन्न कराया गया.

  • 100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में खुशी, पायल रूबी, तथा बालक वर्ग में गोलू, शिवम शर्मा हरदीप क्रमश पहले द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे.
  • 200 मीटर दौड़ में खुशी, शाहीन, सुमन तथा बालक वर्ग में आशु, प्रिंस व शिवम शर्मा क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे.
  • 400 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में खुशी, रुबी पलक तथा बालक वर्ग में आशु, ब्रजमोहन, व विकास क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे.
  • कबड्डी में लखावटी की टीम पहले व जौंठ मकनपुरकी टीम दूसरे स्थान पर रही.
  • खो खो में कस्तुरबा वि लखावटी की टीम प्रथम व एन पी एस औरंगाबाद की टीम द्वितीय रही वाली वाल में लखावटी प्रथम व नंगला करन द्वितीय स्थान पर रहे.
  • कबड्डी में मनीष कुमार जिताका को सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर, अवनीत जिताका को सर्वश्रेष्ठ कैसे तथा अंकित कुमार नंगला करन को सर्वश्रेष्ठ रैडर घोषित किया गया.

प्रतियोगिता चैम्पियन बालक वर्ग में मढैय्या करीमपुर निवासी आशु को तथा बालिका वर्ग में भीकनपुर की खुशी को घोषित किया गया.

प्रतियोगिता का कुशल संचालन अमर सिंह इंटर कालेज के खेल शिक्षक अजय तिवारी ने किया. हरकेश परवाना, पंकज व योगेन्द्र लखावटी सहयोगी रहे. विजेता खिलाड़ियों को मैडल, प्रमाण पत्र व टी शर्ट प्रदान किये गए.

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ईश्वर सिंह, मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र भारद्वाज, पूर्व प्रमुख रविन्द्र कपासिया, जय प्रकाश गुप्ता, मोहक बंसल, शैलेश बालका, त्रिलोक गूर्जर, जयचंद, फतह सिंह प्रधान, मंगल सिंह, ए डी ओ पंचायत राजकुमार शर्मा, पवन लोधी नरेश तायल, पीतम सैनी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close