[ia_covid19 type="table" loop="5" theme="dark" area="IN" title="India"]
Bulandshahr

पैथोलॉजी लैव तथा एक्सरे संचालक जनता को रहे हैं लूट

पैथोलॉजी लैव तथा एक्सरे संचालक लूट रहे हैं जनता को, भाकियू कार्यकर्ताओं ने सी एम ओ के नाम ज्ञापन सौंपा, लूट खसोट रुकवाओ वरना होगा जबरदस्त आंदोलन

औरंगाबाद:- भाकियू कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लखावटी पहुंचकर कसबा औरंगाबाद में चल रहीं पैथोलॉजी लैव और एक्सरे क्लिनिकों पर आम जनता के साथ डाक्टरों से मिलकर अनापशनाप लूट खसोट मचाने का आरोप लगाते हुए जोर दार प्रदर्शन किया. बाद में नगर अध्यक्ष सुनील लोधी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के अधीक्षक हितेश कुमार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें आम जनता से हो रही लूट खसोट रुकवाने की मांग की गई है साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि समय रहते इन लैव वालों और एक्सरे क्लिनिकों की जांच पडताल करके लूट खसोट नहीं रूकवाई गई तो स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन छेडा जायेगा.
डा० हितेश कुमार ने ज्ञापन को स्वीकार कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेज दिए जाने का आश्वासन दिया.
ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष सुनील लोधी, उपाध्य्क्ष सोनू चौधरी, विनोद गूर्जर, धर्म पाल सैनी, किरन पाल सिंह, ऋतिक सिरोही, कालू, अनुज राजू लोधी आदि शामिल रहे
दूसरी तरफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० विनय कुमार सिंह ने बताया कि अभी ज्ञापन उनके पास नहीं आया है. ज्ञापन आने पर अविलंब शिकायत की जांच कराकर कठोर कार्यवाही की जायेगी.

औरंगाबाद से राजेन्द्र अग्रवाल

Show More

Related Articles

Close